क्यों पड़ी इस एक्टर को मुंह छुपाने की जरूरत? जानें इसके पीछे का राज
Entertainment news Nov 10 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:Our own
Hindi
कौन है ये एक्टर?
मुंबई के वर्सोवा जटी पर एक एक्टर नजर आया, जिसने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। इस वजह से इसे पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। फोटोज वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग नाम गेस कर रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
भारी सिक्युरिटी के साथ था एक्टर
वर्सोवा जेटी पर नजर आया हीरो के आसपास भारी सिक्युरिटी मौजूद थी, जिस वजह से इसके पास तक कोई नहीं पहुंच पाया। चप्पलों में घूमता दिखा आखिर यह एक्टर कौन है?
Image credits: Our own
Hindi
पहचाना इस सुपरस्टार को
काफी मश्क्कत के बाद भी लोग इस एक्टर को पहचान नहीं पाए। आइए आपको बताते है कि ये हीरो और कोई नहीं बल्कि साउथ एक्टर और केजीएफ स्टार यश है।
Image credits: Our own
Hindi
यश ने क्यों छुपाया अपना चेहरा
रिपोर्ट्स की मानें तो यश ने अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक के लिए अपना लुक चेंज किया है। वे अपना लुक रिवील नहीं करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने अपने चेहरा छुपा रखा था।
Image credits: Our own
Hindi
रणबीर कपूर की रामायण में रावण बनेंगे यश
आपको बता दें कि यश बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म रामायण में रावण का रोल प्ले कर रहे हैं। इस रोल को लेकर खुद यश ने पुष्टि की थी।
Image credits: Our own
Hindi
कब रामायण की शूटिंग करेंगे यश
नितिश तिवारी की फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि, अभी यश फिल्म की शूटिंग का हिस्सा नहीं बने है। वे नए साल यानी 2025 में रामायण के सेट पर पहुंचेंगे।
Image credits: Our own
Hindi
यश की KGF 3 का अपडेट
यश की KGF 3 को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी तैयार है, हालांकि, अभी इसकी शूटिंग शुरू होने में टाइम है। बताया जा रहा है कि इस साल के आखिरी में या नए साल में शूटिंग शुरू होगी।