पंड्या संग रिश्ते पर नताशा ने कही बड़ी बात! सुनकर सोच में पड़ जाएंगे आप
Hindi

पंड्या संग रिश्ते पर नताशा ने कही बड़ी बात! सुनकर सोच में पड़ जाएंगे आप

हार्दिक पंड्या से अलग हो चुकीं नताशा स्टेनकोविक का बयान वायरल
Hindi

हार्दिक पंड्या से अलग हो चुकीं नताशा स्टेनकोविक का बयान वायरल

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने कुछ महीने पहले ही क्रिकेटर हार्दिक पंड्या संग तलाक का ऐलान किया है। अब नताशा ने हार्दिक संग अपने रिश्ते पर एक बयान दिया है, जो वायरल हो रहा है।

Image credits: Social Media
क्या हार्दिक से अलग होने के बाद सर्बिया लौट जाएंगी नताशा?
Hindi

क्या हार्दिक से अलग होने के बाद सर्बिया लौट जाएंगी नताशा?

लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा सर्बिया वापस लौट जाएंगी। लेकिन एक हालिया बातचीत में उन्होंने इन कयासों पर ब्रेक लगा दिया है।

Image credits: Social Media
नताशा ने भारत छोड़कर जाने के दावों को खारिज
Hindi

नताशा ने भारत छोड़कर जाने के दावों को खारिज

नताशा ने सर्बिया लौटने के दावों को खारिज किया और कहा कि वे भारत में रहकर हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर बेटे अगस्त्य की को-पैरेंटिंग करेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

नताशा स्टेनकोविक ने अपने बयान में क्या कहा?

नताशा ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, "लोग कहते हैं कि मैं वापस जा रही हूं। लेकिन मेरा बच्चा यहां है।"नताशा ने इस बात पर जोर दिया कि अगस्त्य का स्कूल, परिवार और स्थिरता भारत में है।

Image credits: Social Media
Hindi

नताशा ने हार्दिक को बताया अपना परिवार

नताशा ने आगे कहा, "हम (हार्दिक-नताशा) अभी भी फैमिली हैं।" नताशा ने यह भी कहा कि उनके बेटे की जिंदगी में दोनों पैरेंट्स का होना जरूरी है। इसलिए वे अगस्त्य की को-पैरेंटिंग करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

जुलाई में हार्दिक-नताशा ने किया था तलाक का ऐलान

हार्दिक और नताशा की शादी 2020 में हुई थी। जुलाई 2024 में कपल ने तलाक का ऐलान किया था। हार्दिक से अलग होने के बाद अब नताशा काम पर लौट आई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नताशा स्टेनकोविक ने की एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में वापसी

नताशा स्टेनकोविक ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में वापसी कर ली है। हाल ही में उन्हें प्रीतिंदर के म्यूजिक वीडियो 'तेरे करके' में परफॉर्म करते देखा गया था।

Image credits: Social Media

इन 5 हीरो ने विलेन बनकर दे डाली सुपर-डुपर Film, एक ने की 1215 Cr. कमाई

एक फिल्म में 30 किसिंग सीन...फिर भी अच्छा नहीं हुआ 8 फिल्मों का अंजाम

ये हैं दुनिया की सबसे पावरफुल कंट्री की 10 सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियां

फिल्मों के सेट पर क्यों यूज होता है कंडोम? जो सोच रहे उसके लिए नहीं...