ये हैं दुनिया की सबसे पावरफुल कंट्री की 10 सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियां
Entertainment news Nov 06 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
1. मेरिल स्ट्रीप
हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप बेहद टैलेंट हैं। उन्होंने अपनी अदायगी के दम पर तीन अकादमी अवॉर्ड्स सहित कई पुरस्कार जीते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2. जेनिफर लॉरेंस
जेनिफर लॉरेंस फिल्म द हंगर गेम्स में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि जेनिफर को सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक के लिए ऑस्कर मिला था।
Image credits: instagram
Hindi
3. स्कारलेट जोहानसन
स्कारलेट जोहानसन मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए पहचानी जाती है। उनकी अदायगी के सभी दीवाने हैं।
Image credits: instagram
Hindi
4. वियोला डेविस
वियोला डेविस अपने दमदार अभिनय के लिए फेमस हैं। वियोल पहली अफ्रीकी अमेरिकी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें एमी, टोनी और ऑस्कर अवॉर्ड्स मिले हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. नेटली पोर्टमैन
नेटली पोर्टमैन को फिल्म ब्लैक स्वान में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए ऑस्कर मिला था। वह ड्रामेटिक और सी-फाई दोनों फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
6. एंजेलीना जोली
एंजेलीना जोली अपनी फिल्में और अदायगी के लिए दुनियाभर में फेमस हैं। वे खासतौर पर अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जानी जाती है। उन्होंने फिल्म गर्ल,इंटरप्टेड के लिए ऑस्कर मिला था।
Image credits: instagram
Hindi
7. हैली बेरी
हैली बेरी बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीतने वाली पहली अफ्रीकी अमेरिकी हीरोइन है, जिन्हें फिल्म मॉन्स्टर्स बॉल में अपने बेहतरीन रोल के लिए जाना जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
8. रीज विदरस्पून
रीज विदरस्पून रोमांटिक कॉमेडी और ड्रामा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने फिल्म वॉक द लाइन के लिए ऑस्कर मिला था।
Image credits: instagram
Hindi
9. सैंड्रा बुलॉक
सैंड्रा बुलॉक एक अकादमी अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस हैं। सैंड्रा फिल्म द ब्लाइंड साइड सहित कॉमेडी मूवीज और ड्रामा में अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
10. केट विंसलेट
टाइटैनिक और द रीडर जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए फेमस केट विंसलेट एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। इन फिल्मों के लिए उन्हें ऑस्कर मिला था।