2012 में हिट फिल्म 'इशकजादे' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले अर्जुन कपूर को करियर की सबसे कमाऊ फिल्म 'सिंघम अगेन' विलेन बनने के बाद मिली।
अगर ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'सिंघम अगेन' ने भारत में नेट 175.40 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस लगभग 250 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर ने विलेन डेंजर लंका का रोल किया है।
1980 के दशक में हीरो के तौर पर फिल्मों में संजय दत्त कई फिल्मों में विलेन बन चुके हैं और खास बात यह है कि उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्म भी विलेन के तौर पर ही है।
संजय दत्त की सबसे कमाऊ फिल्म 'KGF Chapter 2' है। इस कन्नड़ फिल्म ने भारत में नेट 897.7 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1215 करोड़ कमाए थे। फिल्म में संजू बाबा विलेन अधीरा बने थे।
अक्षय कुमार 1990 के दशक से हीरो के रूप में काम कर रहे हैं। लेकिन उनकी करियर की सबसे कमाऊ फिल्म वह है, जिसमें वे विलेन के रोल में दिखे थे औरे यह फिल्म है '2.0'.
रजनीकांत '2.0' के हीरो थे, जबकि अक्षय कुमार ने इसमें विलेन पक्षी राजन का रोल किया था । इस तमिल फिल्म ने भारत में नेट 407.05 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 723.30 करोड़ रुपए कमाए थे।
सैफ अली खान ज्यादातर फिल्मों में हीरो बने, लेकिन उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्म उन्हें हाल ही में विलेन बनने के बाद मिली और यह फिल्म है 'देवरा पार्ट 1'.
जूनियर एनटीआर के लीड रोल वाली 'देवरा पार्ट 1' ने भारत में नेट 285.80 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 414 करोड़ कमाए। फिल्म में सैफ ने विलेन भैरा का रोल निभाया था।
बॉबी देओल के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म 'एनिमल' है, जिसमें वे विलेन की भूमिका में दिखाई दिए थे। जबकि 1990 के दशक में वे हीरो के तौर पर बॉलीवुड में आए थे।
'एनिमल' में लीड रोल रणबीर कपूर ने निभाया था। फिल्म ने भारत में नेट 553.87 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 915 करोड़ रुपए की कमाई की थी।