इन 5 हीरो ने विलेन बनकर दे डाली सुपर-डुपर Film, एक ने की 1215 Cr. कमाई
Hindi

इन 5 हीरो ने विलेन बनकर दे डाली सुपर-डुपर Film, एक ने की 1215 Cr. कमाई

अर्जुन कपूर की सबसे कमाऊ फिल्म 'सिंघम अगेन'
Hindi

अर्जुन कपूर की सबसे कमाऊ फिल्म 'सिंघम अगेन'

2012 में हिट फिल्म 'इशकजादे' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले अर्जुन कपूर को करियर की सबसे कमाऊ फिल्म 'सिंघम अगेन' विलेन बनने के बाद मिली।

Image credits: Instagram
'सिंघम अगेन' ने कितनी कमाई की?
Hindi

'सिंघम अगेन' ने कितनी कमाई की?

अगर ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'सिंघम अगेन' ने भारत में नेट 175.40 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस लगभग 250 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर ने विलेन डेंजर लंका का रोल किया है।

Image credits: Instagram
संजय दत्त को विलेन बनने के बाद मिली सबसे कमाऊ फिल्म
Hindi

संजय दत्त को विलेन बनने के बाद मिली सबसे कमाऊ फिल्म

1980 के दशक में हीरो के तौर पर फिल्मों में संजय दत्त कई फिल्मों में विलेन बन चुके हैं और खास बात यह है कि उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्म भी विलेन के तौर पर ही है।

Image credits: Instagram
Hindi

संजय दत्त की सबसे कमाऊ फिल्म कौन सी है?

संजय दत्त की सबसे कमाऊ फिल्म 'KGF Chapter 2' है। इस कन्नड़ फिल्म ने भारत में नेट 897.7 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1215 करोड़ कमाए थे। फिल्म में संजू बाबा विलेन अधीरा बने थे।

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षय कुमार की सबसे कमाऊ फिल्म '2.0'

अक्षय कुमार 1990 के दशक से हीरो के रूप में काम कर रहे हैं। लेकिन उनकी करियर की सबसे कमाऊ फिल्म वह है, जिसमें वे विलेन के रोल में दिखे थे औरे यह फिल्म है '2.0'.

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षय कुमार की '2.0' ने कितनी कमाई की थी?

रजनीकांत '2.0' के हीरो थे, जबकि अक्षय कुमार ने इसमें विलेन पक्षी राजन का रोल किया था । इस तमिल फिल्म ने भारत में नेट 407.05 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 723.30 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

सैफ अली खान की सबसे कमाऊ फिल्म विलेन के तौर पर

सैफ अली खान ज्यादातर फिल्मों में हीरो बने, लेकिन उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्म उन्हें हाल ही में विलेन बनने के बाद मिली और यह फिल्म है 'देवरा पार्ट 1'.

Image credits: Instagram
Hindi

'देवरा पार्ट 1' ने कितने करोड़ की कमाई की

जूनियर एनटीआर के लीड रोल वाली 'देवरा पार्ट 1' ने भारत में नेट 285.80 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 414 करोड़ कमाए। फिल्म में सैफ ने विलेन भैरा का रोल निभाया था।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉबी देओल की सबसे कमाऊ फिल्म 'एनिमल'

बॉबी देओल के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म 'एनिमल' है, जिसमें वे विलेन की भूमिका में दिखाई दिए थे। जबकि 1990 के दशक में वे हीरो के तौर पर बॉलीवुड में आए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

'एनिमल' ने दुनियाभर में कुल कितनी कमाई की?

'एनिमल' में लीड रोल रणबीर कपूर ने निभाया था। फिल्म ने भारत में नेट 553.87 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 915 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Instagram

एक फिल्म में 30 किसिंग सीन...फिर भी अच्छा नहीं हुआ 8 फिल्मों का अंजाम

ये हैं दुनिया की सबसे पावरफुल कंट्री की 10 सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियां

फिल्मों के सेट पर क्यों यूज होता है कंडोम? जो सोच रहे उसके लिए नहीं...

बॉलीवुड के 10 सबसे बड़े चैन स्मोकर! दिनभर में पी जाते थे 100-200 सिगरेट