Hindi

दुनिया के 6 सबसे महंगे STAR, बॉलीवुड का 1 भी नहीं, इस NO. पर साउथ हीरो

Hindi

दुनिया के सबसे महंगे एक्टर्स

दुनिया के सबसे महंगे स्टार्स की बात करें तो इसमें बॉलीवुड का एक भी नहीं है, हालांकि, साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

1. एडम सैंडलर

दुनिया के सबसे महंगे एक्टर की बात करें तो वो हैं एडम सैंडलर, जो एक फिल्म में काम करने 620 करोड़ फीस लेते हैं। एडम कॉमेडी किंग के नाम से फेमस हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. मार्गोट रोबी

आई, टोन्या और बार्बी जैसी फिल्मों में काम करने वाली मार्गोट रोबी दुनिया के महंगे स्टार्स की लिस्ट की दूसरे नंबर पर हैं। वे एक फिल्म के लिए 479 करोड़ चार्ज करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. टॉम क्रूज

टॉम क्रूज को मिशन:इम्पॉसिबल और टॉप गन जैसी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। क्रूज एक फिल्म में काम करने 379 करोड़ चार्ज करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. रयान गोसलिंग

रयान गोसलिंग को ला ला लैंड से लेकर ब्लेड रनर 2049 जैसी ड्रामा और एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है। रयान एक फिल्म में काम करने 362 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. मैट डेमन

मैट डेमन का करियर गुड विल हंटिंग से शुरू हुआ और उन्होंने बॉर्न सीरीज जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है। वे एक मूवी के लिए 362 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. अल्लू अर्जुन

हाल ही में खबर आई थी कि साउथ सुपरस्टार ने अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 के लिए 300 करोड़ फीस चार्ज की है। वे भी दुनिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स की लिस्ट में आ गए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉलीवुड स्टार्स की फीस

बॉलीवुड स्टार्स की बात करें तो शाहरुख खान सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार- आमिर खान तक की फीस 150-200 करोड़ के अंदर ही है।

Image credits: instagram

4000 CR+ कमाने वाली वो 2 फ़िल्में, जिन्हें ऐश्वर्या राय ने मारी थी ठोकर

क्यों पड़ी इस एक्टर को मुंह छुपाने की जरूरत? जानें इसके पीछे का राज

मिया खलीफा ऐसा एक्ट करते गिरीं औंधे मुंह,लोग बोले- गंदा काम,बुरा नतीजा

पंड्या संग रिश्ते पर नताशा ने कही बड़ी बात! सुनकर सोच में पड़ जाएंगे आप