4000 CR+ कमाने वाली वो 2 फ़िल्में, जिन्हें ऐश्वर्या राय ने मारी थी ठोकर
Entertainment news Nov 13 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
जब ऐश्वर्या राय ने छोड़ीं दो सबसे कमाऊ फ़िल्में!
ऐश्वर्या राय ने 'हम दिल दे चुके सनम' और 'धूम 2' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। लेकिन उन्होंने दो ऐसी फिल्में छोड़ीं, जो उनकी सबसे कमाऊ फ़िल्में हो सकती थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म ने 4000 करोड़+ कमाए थे
बॉक्स ऑफिस मोजो की रिपोर्ट की मानें तो दो में से एक फिल्म ने 2005 में दुनियाभर में 487.3 मिलियन डॉलर या भारतीय रुपयों में कहें तो तकरीबन 4112 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐश्वर्या राय ने आखिर क्यों छोड़ी थी यह फिल्म?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ऐश्वर्या राय ने यह फिल्म सिर्फ इसलिए छोड़ दी थी, क्योंकि इसमें कुछ इंटीमेट सीन थे और वे ये सीन करने में सहज नहीं थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐश्वर्या राय को किस एक्ट्रेस ने किया था रिप्लेस
जब ऐश्वर्या राय यह फिल्म करने को तैयार नहीं हुईं तो उनकी जगह हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार एंजेलिना जोली को कास्ट किया गया था और उन्होंने अपना रोल बड़ी शिद्दत के साथ निभाया।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर कौनसी है वह फिल्म, जो ऐश्वर्या राय ने छोड़ी थी!
यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह हॉलीवुड की फिल्म है। ब्रैड पिट स्टारर इस फिल्म का नाम है 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ' यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐश्वर्या राय ने यह हॉलीवुड फिल्म भी ठुकराई थी
ऐश्वर्या ने ब्रैड पिट के अपोजिट फिल्म 'ट्रॉय' भी ठुकराई थी। क्योंकि इसके लिए निर्माताओं ने उनसे 9 महीने की डेट्स मांगी थीं और वे इतने लंबे समय के लिए फंसना नहीं चाहती थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
'ट्रॉय' ने भी 4 हजार करोड़+ कमाए थे
'ट्रॉय' 2004 की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 497.4 मिलियन डॉलर (लगभग 4198.8 करोड़ रुपए) की कमाई की थी।