Hindi

'उसने मेरा हाथ पकड़ अपने पैंट की ज़िप खोल दी', एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

Hindi

तिलोत्तमा शोम की डरावनी आपबीती

'त्रिभुवन मिश्रा CA टॉपर' फेम एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने हालिया बातचीत में अपनी डरावनी आपबीती शेयर की है। उनकी मानें तो सेक्शुअल हैरेसमेंट की इस घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

दिल्ली में हुआ था तिलोत्तमा शोम का सेक्शुअल हैरेसमेंट

hauterrfly से बातचीत में तिलोत्तमा शोम ने कहा कि उनके साथ दिल्ली में यह घटना तब घटी, जब वो बस का इंतज़ार कर रही थीं। उनके मुताबिक़, वह सर्दियों का मौसम था।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या हुआ था तिलोत्तमा शोम के साथ?

तिलोत्तमा शोम के मुताबिक़, वे बस का इंतज़ार कर रही थीं, तभी एक कार उनके पास आकर रुकी और आदमियों के एक ग्रुप ने उन्हें हैरेस करना शुरू कर दिया।"

Image credits: Social Media
Hindi

तिलोत्तमा शोम के साथ लोगों ने की ऐसी हरकत

तिलोत्तमा ने आगे बताया, "फिर वे मुझ पर चिल्लाने लगे। किसी ने एक छोटा सा पत्थर फेंका। मैं थोड़ा दूर हट गई। मुझे लगा मुझे वहां से चले जाना चाहिए।"

Image credits: Social Media
Hindi

तिलोत्तमा शोम ने बचाव के लिए यह किया

बकौल तिलोत्तमा, "मैंने सोचा मैं भाग जाती हूं, लेकिन वे मुझसे आगे निकल सकते हैं। मैंने बीच रोड पर खड़े होकर एक राइड लेने का फैसला लिया।"

Image credits: Social Media
Hindi

तिलोत्तमा शोम एक अजनबी की कार में बैठीं

तिलोत्तमा ने बताया कि कई कारें गुजरीं, लेकिन कोई भी नहीं रुकी। जल्दी ही उन्हें दूर से एक कार आती दिखी, जिस पर मेडिकल साइन लगा था। वे उसमें एक अजनबी संग आगे की सीट पर बैठ गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

कार वाले हाथ पकड़ा और पैंट की ज़िप की खोल दी : तिलोत्तमा शोम

बकौल तिलोत्तमा, "हम कुछ दूर ही गए थे कि उसमें मेरा हाथ पकड़ा और अपनी पैंट की ज़िप खोल दी। मुझे लगता है कि वह चाहता था कि मैं कुछ करूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

तिलोत्तमा शोम ने बताया जब अजनबी ने हाथ पकड़ा तो कैसा लगा?

तिलोत्तमा कहती हैं,"जब उसने मेरा हाथ पकड़ा तो यह अपने आप पीछे हट गया। वह आदमी अचानक सकपका गया। उसने कार रोकी और मुझे उतरने को कहा।"

Image credits: Social Media
Hindi

घटना के बाद सहम गई थीं तिलोत्तमा शोम

तिलोत्तमा की मानें तो इस घटना के बाद वे सहम गई थीं। उन्होंने अपने घर जाने की बजाय अपनी सहेली के घर चली गईं, ताकि उनके पैरेंट्स परेशान ना हों।

Image credits: Social Media

2 सबसे कमाऊ पंजाबी फ़िल्में, दोनों ने भारत से ज्यादा विदेशों में कमाए

10 साल में 3 हिट, फ्लॉप की लगा दी झड़ी! बॉक्स ऑफिस पर कृति सेनन का हाल

कारगिल विजय: इन 9 फिल्मों को जब भी देखेगा पाकिस्तान, याद आ जाएगी औकात

अगस्त में हर शुक्रवार घमासान, 15 अगस्त को तो एक साथ आएंगी 5 फ़िल्में!