Hindi

खालिस्तान का सपोर्ट करते ही कनाडा के रैपर Shubh के बुरे दिन शुरु !

Hindi

शुभनीत से बना शुभ

कनाडा में रहने वाले पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह, अपने निक नाम शुभ से ज्यादा पॉप्युलर हैं।

Image credits: shubh instagram
Hindi

शुभ के कुछ गाने हुए सुपरहिट

कनाडा के रैपर शुभ को "एलिवेटेड", "ओजी" और "चेक" जैसे सुपरहिट हिट गानों से म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान मिली है।

Image credits: shubh instagram
Hindi

खालिस्तान का सपोर्टर है शुभ

शुभ खालिस्तान के लिए अपने कथित सपोर्ट करने की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं । 

Image credits: shubh instagram
Hindi

Boat ने कैंसिल किया शुभ का कार्यक्रम

इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Boat ने 19 सितंबर को भारत में आयोजित शुभनीत का म्यूजिकल इवेंट रद्द कर दिया है।

Image credits: shubh instagram
Hindi

शुभ की पोस्ट पर मचा था हंगामा

शुभ ने हाल ही में भारत का विवादित नक्शा शेयर किया था । इसमें जिसमें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर, पंजाब, पूर्वोत्तर राज्यों को हटा दिया गया था।

Image credits: shubh instagram
Hindi

शुभ ने दिया विवादित कैप्शन

शुभ ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था, "पंजाब के लिए प्रार्थना करें", इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगाई थी ।

Image credits: shubh instagram
Hindi

टीम इंडिया के क्रिकेटर ने किया अनफॉलो

विवाद बढ़ने के बाद से विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने सिंगर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

Image credits: shubh INSTAGRAM

प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती अमेरिका में इस तरह करती हैं गणपति पूजा

12 PHOTOS: गणपति दर्शन करने सलमान खान की बहन के घर लगा सितारों का मेला

परिणीति चोपड़ा की शादी की थीम का हुआ खुलासा, रोशनी से जगमगाया घर

राघव और परिणीति की शादी, अरदास के साथ शुरू हुआ जश्न !