गैंगस्टर की वो 'GF', जिसके बाथरूम में कैमरा छुपाकर ली गई थीं Nude Pics
Entertainment news Jan 18 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
49 साल की हुई अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर की एक्स-GF
18 जनवरी 1975 को पंजाब के होशियारपुर में पैदा हुईं एक्ट्रेस मोनिका बेदी 49 साल की हो गई हैं। लोग उन्हें गैंगस्टर अबू सलेम की एक्स-गर्लफ्रेंड के रूप में भी जानते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
अबू सलेम संग अरेस्ट हुई थीं मोनिका बेदी
2002 में मोनिका बेदी को अबू सलेम संग फर्जी पासपोर्ट मामले में अरेस्ट किया गया और दोनों पुर्तगाल की जेल में रहे। 2005 में उन्हें पुर्तगाल से भारत लाया गया।
Image credits: Facebook
Hindi
भोपाल की जेल में बंद रही थीं मोनिका बेदी
2006 में एक इंडियन कोर्ट ने मोनिका को फर्जी पासपोर्ट मामले में दोषी ठहराया। दिसंबर 2006 से जुलाई 2007 तक मोनिका बेदी भोपाल की जेल में बंद रहीं।
Image credits: Facebook
Hindi
जब सामने आईं मोनिका बेदी की आपत्तिजनक तस्वीरें
जब मोनिका भोपाल जेल में थीं, तब उनकी आपत्तिजनक न्यूड तस्वीरें सामने आई थीं। बताया जाता है कि हिडन कैमरे से जेल के बाथरूम में मोनिका बेदी की ये तस्वीरें ली गई थीं।
Image credits: Facebook
Hindi
सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं थी तस्वीरों के प्रसारण पर रोक
जब न्यूज चैनल पर मोनिका की न्यूड तस्वीरें आईं तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट के आदेश के बाद गृह मंत्रालय ने तस्वीरों के प्रसारण पर रोक लगाई थी।
Image credits: Facebook
Hindi
किसने लगाया था मोनिका बेदी के बाथरूम में हिडन कैमरा
रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि भोपाल जेल के जेलर मोनिका बेदी पर लट्टू हो गए थे और उन्होंने ही उनके बाथरूम में कैमरा लगाया था।
Image credits: Facebook
Hindi
जेल में मोनिका बेदी का रखा जाता था ख्याल
जेल में मोनिका बेदी का काफी ख्याल रखा जाता था। कथिततौर पर उन्हें स्पेशल साबुन, कॉस्मेटिक्स और रेस्टोरेंट का खाना तक प्रोवाइड किया जाता था। हालांकि, यह कभी साबित नहीं हो पाया।