Hindi

कौन थी यह 24 साल की पोर्न स्टार, घर में मिली जिसकी लाश

Hindi

नहीं रहीं पोर्न स्टार थायना फील्ड्स

पोर्न स्टार थायना फील्ड्स नहीं रहीं। 6 जनवरी को उनका निधन हुआ। उनके अचानक दुनिया से अलविदा कहने के बाद से उनके दोस्त और कलीग्स सदमे में हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

घर में मिली थायना फील्ड्स की लाश

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 6 जनवरी को थायना की लाश उनके घर में मिली। उनकी मौत के पीछे की वजह का सटीक खुलासा नहीं हुआ। लेकिन दावा किया जा रहा है कि जहर के इंजेक्शन ने उनकी जान ली।

Image credits: Instagram
Hindi

थायना फील्ड्स के निधन से सदमे में दोस्त

थायना के निधन से उनके दोस्त सदमे में हैं। एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली Alejandra Sweet ने मीडिया से कहा, "मैं ज्यादा डिटेल नहीं दे सकती। क्योंकि मैं सदमे में हूं।"

Image credits: Instagram
Hindi

थायना फील्ड्स ने लगाए थे शॉकिंग आरोप

थायना ने मौत से 8 महीने पहले पोर्न इंडस्ट्री पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। उनके मुताबिक़, एडल्ट कंटेंट बनाना शुरू करने के बाद से वे सेक्शुअल हैरेसमेंट का शिकार हो रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

दुर्व्यवहार के बाद खूब रोई थीं थायना फील्ड्स

थायना फील्ड्स ने अपना असली नाम अबीगेल बताया था और कहा था कि लोग उन्हें काम पर रखकर यह सोचने लगे थे कि वे उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं। उनके मुताबिक़, वे घर आकर खूब रोया करती थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

कई बार थायना फील्ड्स ने झेली जिल्लत

थायना फील्ड्स के मुताबिक़, काम के दौरान उन्होंने कई बार हैरेसमेंट झेला। उन्होंने यह भी कहा था कि जिस समाज में गंदगी भरी हो, उसमें एडल्ट कंटेंट बनाना बेहद मुश्किल है।

Image credits: Instagram
Hindi

6 साल पोर्न इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं थायना फील्ड्स

थायना फील्ड्स ने एक बातचीत में बताया कि वे छोटी उम्र में पोर्न इंडस्ट्री में आ गई थीं, लेकिन 2018 में वे पूरी तरह एक्टिव हो गई थीं। उन्होंने 2024 तक इस इंडस्ट्री में काम किया।

Image credits: Instagram

करोड़पति हैं RAMAYAN के राम, जानें अरुण गोविल से जुड़े 9 UNKNOWN FACT

3 दिन में 10 फिल्मों का धमाल, 7 में होगा महाक्लैश, 2 छोड़ चुकी मैदान

RAMAYAN की सीता दीपिका चिखलिया ने शेयर की ऐसी फोटो, देखते ही उड़े होश

आमिर के दामाद Nupur Shikhare नहीं ये है बॉलीवुड के फेवरेट फिटनेस कोच!