बिहार के पूर्व सीएम Lalu Prasad Yadav की बायोपिक पर तेजी से काम जारी है। फिल्म का नाम लालटेन होगा, जो आरजेडी का चुनाव चिन्ह भी है।
Rashtriya Janata Dal के एक टॉप ऑफीसर के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव की बायोपिक पर पिछले 5-6 महीनों से काम चल रहा है।
लालू पर बनी फिल्म में उनके राजनीतिक और निजी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को सामने लाएगी । राजनीति के पुरोधा लालू प्रसाद यादव हमेशा से चर्चा के केंद्र में रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि “स्क्रिप्ट के राइट्स यादव फैमिली से ले लिए गए हैं । ये मूवी प्रकाश झा के प्रोडक्शन के तहत निर्मित होगी ।
सूत्र के मुताबिक लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी प्रसाद इस बायोपिक मूवी को प्रोड्यूस कर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके लिए पहली किश्त का पेमेंट किया जा चुका है।
फिल्म के कंटेंट के बारे में ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की गई है। सूत्र ने बताया कि अभी डिटेल शेयर करना जरा जल्दबाजी होगी ।
लालू प्रसाद यादव की बायोपिक की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही इसके लिए कास्टिंग भी शुरू हो जाएगी। इसमें हिंदी बेल्ट के कलाकारों का शामिल किया जाएगा।
RJD के स्टेट स्पोक पर्सन चितरंजन गगन ने कहा कि, ''अगर राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर बायोपिक बन रही है तो यह अच्छी बात है।
प्रकाश झा ने लालटेन को डायरेक्ट करने की बात को हंसी में उड़ा दिया। बता दें कि लालू पर कई सारी किताबें लिखी गई हैं, उनसे इंस्पायर कैरेक्टर कई फिल्मों में दिखाई दिए हैं।