Hindi

Lalu Prasad को पर्दे पर उतारेंगे तेजस्वी यादव, कब रिलीज होगी लालटेन

Hindi

Lalu Prasad Yadav की बायोपिक

बिहार के पूर्व सीएम Lalu Prasad Yadav की बायोपिक पर तेजी से काम जारी है। फिल्म का नाम लालटेन होगा, जो आरजेडी का चुनाव चिन्ह भी है। 

Image credits: Lalu Prasad Yadav instagram
Hindi

लालू की बायोपिक पर हो रहा तेजी से काम

Rashtriya Janata Dal के एक टॉप ऑफीसर के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव की बायोपिक पर पिछले 5-6 महीनों से काम चल रहा है।

Image credits: Lalu Prasad Yadav instagram
Hindi

लोगों के बीच बेहद पॉप्युलर हैं लालू प्रसाद यादव

लालू पर बनी फिल्म में उनके राजनीतिक और निजी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को सामने लाएगी । राजनीति के पुरोधा लालू प्रसाद यादव हमेशा से चर्चा के केंद्र में रहे हैं। 

Image credits: Lalu Prasad Yadav instagram
Hindi

स्क्रिप्ट के राइट्स हो गए साइनलालू

मीडिया रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि “स्क्रिप्ट के राइट्स यादव फैमिली से ले लिए गए हैं । ये मूवी प्रकाश झा के प्रोडक्शन के तहत निर्मित होगी ।

Image credits: Lalu Prasad Yadav instagram
Hindi

तेजस्वी यादव करेंगे लालाटेन को प्रोड्यूस

सूत्र के मुताबिक लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी प्रसाद इस बायोपिक मूवी को प्रोड्यूस कर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके लिए पहली किश्त का पेमेंट किया जा चुका है।

Image credits: Lalu Prasad Yadav instagram
Hindi

मूवी को लेकर नहीं किया गया कंफर्म

फिल्म के कंटेंट के बारे में ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की गई है। सूत्र ने बताया कि अभी डिटेल शेयर करना जरा जल्दबाजी होगी ।

Image credits: Lalu Prasad Yadav instagram
Hindi

बॉलीवुड एक्टर करेंगे बायोपिक में काम

लालू प्रसाद यादव की बायोपिक की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही इसके लिए कास्टिंग भी शुरू हो जाएगी। इसमें हिंदी बेल्ट के कलाकारों का शामिल किया जाएगा।

Image credits: Lalu Prasad Yadav instagram
Hindi

RJD प्रवक्ता ने जताई खुशी

RJD के स्टेट स्पोक पर्सन चितरंजन गगन ने कहा कि, ''अगर राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर बायोपिक बन रही है तो यह अच्छी बात है।

Image credits: Lalu Prasad Yadav instagram
Hindi

प्रकाश झा करेंगे डायरेक्ट

प्रकाश झा ने लालटेन को डायरेक्ट करने की बात को हंसी में उड़ा दिया। बता दें कि लालू  पर कई सारी किताबें लिखी गई हैं, उनसे इंस्पायर कैरेक्टर कई फिल्मों में दिखाई दिए हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA

करोड़ों की कार में आभा पॉल ने दिखाया टशन, फैंस को हजम नहीं हुआ अंदाज

Israel-Hamas war: माहिरा खान सदमे में, ताकतवर देशों पर बोला हमला

LEO की बंपर कमाई, गणपत-यारियां 2-टाइगर नागेश्नवर राव अब भगवान भरोसे

Kangana Ranaut ने किया रावण दहन, ट्रेडीशनल लुक की हुई तारीफ