Hindi

आभा पॉल की बोल्ड अदाओं ने मचाया कोहराम, देखें 9 जबरदस्त PICS

Hindi

आभा पॉल बनी सोशल मीडिया स्टार

एक्ट्रेस आभा पॉल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं।

Image credits: aabha paul instagram
Hindi

आभा पॉल की हर अदा बनाती हैं फैंस को दीवाना

आभा पॉल कभी भी अपने परफेक्ट फिगर को फ्लान्ट करने का मौका नहीं चूकती हैं।

Image credits: aabha paul instagram
Hindi

आभा पॉल ने बतौर मॉडल शुरू किया करियर

आभा पॉल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: aabha paul instagram
Hindi

आभा पॉल फैशन शो में भी किया पार्टीसिपेट

आभा पॉल ने साल 2005 में कुछ ब्रांड की मॉडलिंग की थी, इसके अलावा एक्ट्रेस फैशन शो में भी पार्टीसिपेट करना शुरु कर दिया था ।

Image credits: aabha paul instagram
Hindi

आभा पॉल की अचीवमेंट

आभा पॉल साल 2006 में ब्यूटी पेजेंट मिस दिल्ली की विनर बनी थी । इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अपने लिए जगह तलाशनी शुरु की ।

Image credits: aabha paul instagram
Hindi

सलमान खान की फिल्म में मिला रोल

आभा पॉल को सलमान खान और जरीन खान की मूवी वीर में कुछ सेकंड की भूमिका मिली थी । हालांकि फिल्म ये सीन काट दिया गया था।

Image credits: aabha paul instagram
Hindi

आभा पॉल की फिल्म की कान्स फिल्म फेस्टीवल में स्क्रीनिंग

आभा पॉल ने कई सालों के स्ट्रगल के बाद साल 2013 में फिल्म कामसूत्र 3डी ( इंग्लिश) में काम किया था । इसे उस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था।

Image credits: aabha paul instagram
Hindi

आभा पॉल का एजुकेशन

आभा पॉल का जन्म उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था । एक्ट्रेस ने उत्तरप्रदेश से ही आर्टस सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री हासिल की है।

Image credits: aabha paul instagram

नम्रता मल्ला का ब्रालेट में किलर लुक हुआ वायरल, फैंस ने बताया पटाखा

The Night Manager : अनिल कपूर, विद्या बालन का जलवा, ये स्टार रहे मौजूद

सुहाना खान ने शेयर की पिक्स, फैंस ने कहा- ईद पर हुआ चांद का दीदार

मोनालिसा ने ईद पर दिखाया किलर लुक, इस अंदाज़ में शेयर की पिक्स