कैसे 835 करोड़ की RAMAYAN का रावण बनेंगे सुपरस्टार यश? यह है पूरा प्लान
Entertainment news May 22 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण'
डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म का निर्माण लगभग 835 करोड़ रुपए में होगा। कहा जा रहा है कि फिल्म दो पार्ट्स में बनने वाली है।
Image credits: Social Media
Hindi
कन्नड़ सुपरस्टार यश 'रामायण' में रावण बन रहे
'रामायण' में रावण की भूमिका कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश निभा रहे हैं, जिन्होंने 'KGF' फ्रेंचाइजी से दुनियाभर में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
रावण बनने असली सोने का कॉस्टयूम पहनेंगे यश
रिपोर्ट्स की मानें तो 'रामायण' में रावण बनने के लिए यश असली सोने का कॉस्टयूम पहनेंगे। इसके पीछे की वजह यह है कि लंका सोने की थी और रावण वहां का राजा था।
Image credits: Social Media
Hindi
यश रावण के रोल के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करेंगे
कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि यश रावण बनने के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी करेंगे। कहा जा रहा है कि 'रामायण' के लिए वे करीब 15 किलो तक वजन बढ़ाने वाले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
यश की पहली हिंदी फिल्म होगी 'रामायण'
'रामायण' से यश हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। इससे पहले उनकी फ़िल्में 'KGF Chapter 1' और 'KGF Chapter 2' हिंदी में डब होकर रिलीज हो चुकी हैं और दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
'रामायण' में इन स्टार्स का भी महत्वपूर्ण रोल
'रामायण' में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता, सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण, अरुण गोविल दशरथ, लारा दत्ता कैकेयी और शीबा चड्ढा मंथरा जैसे रोल करती नज़र आएंगी।