1 साल में 34 मूवी, 25 हिट,5 नेशनल अवार्ड,SRK नहीं ये है रियल सुपरस्टार
Hindi

1 साल में 34 मूवी, 25 हिट,5 नेशनल अवार्ड,SRK नहीं ये है रियल सुपरस्टार

  Mohanlal का बर्थडे
Hindi

Mohanlal का बर्थडे

मलयालम एक्टर मोहनलाल ( Mohanlal ) 21 मई 2024 को अपना 64 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Image credits: instagram
 मोहनलाल ऐसे एक्टर हैं जिनकी एक साल में 34 फिल्में रिलीज़ हुई थीं ।
Hindi

मोहनलाल ऐसे एक्टर हैं जिनकी एक साल में 34 फिल्में रिलीज़ हुई थीं ।

Image credits: instagram
एक साल में दी सबसे ज्यादा हिट मूवी
Hindi

एक साल में दी सबसे ज्यादा हिट मूवी

मोहनलाल के नाम भारत में एक साल में सबसे ज्यादा 25 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है।

Image credits: instagram
Hindi

एक्टर ही नहीं मोहनलाल प्रोड्यूसर, डिस्ट्रिब्यूटर और सिंगर भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मोहनलाल को मिले 5 राष्ट्रीय पुरस्कार

मोहनलाल को नेशनल अवॉर्ड के लिए 9 बार नॉमिनेशन मिला है, जिसमें वे 5 बार नेशनल अवॉर्ड का सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मोहनलाल को मिला पद्म भूषण

भारत सरकार सुपरस्टार मोहनलाल को पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित कर चुकी हैं ।

Image credits: instagram
Hindi

25 साल बाद रिलीज़ हुई डेब्यू मूवी

मोहनलाल के नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है, उनकी डेब्यू मूवी Thiranottam ( 1978 ) सेंसर बोर्ड में फंस गई थी। जो 25 साल बाद रिलीज़ हुई थी।

Image credits: instagram

वोट डालने के बाद क्यों भड़के 88 साल के धर्मेन्द्र, पैपराजी को लगाई लताड़

Lok Sabha Election: 88 साल के धर्मेन्द्र समेत इन सेलेब्स ने दिया वोट

BO पर गदर, Devara, वॉर 2, RRR 2, समेत JR NTR की आ रही 7 धांसू मूवी

क्या हैवी ब्रेस्ट की वजह से कैमरा किया फोकस? कौन है IPLकी Mystery Girl