लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के मद्देनज़र मुंबई में वोटिंग हुई। इस दौरान 88 साल के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।
धर्मेन्द्र जब पोलिंग बूथ की ओर बढ़ रहे थे, तब उन्होंने पैपराजी को मुस्कराते हुए पोज दिए। लेकिन जब वे वहां से लौटने लगे तो मीडिया पर भड़क उठे।
दरअसल, धर्मेन्द्र को कैमरे में कैद करते वक्त किसी पैपराजी ने उनसे इलेक्शन को लेकर कोई सवाल कर लिया था, जिसे सुनकर उनका पारा चढ़ गया था।
बकौल धर्मेन्द्र, "अच्छे शहरी बनो। देश भक्त बनो। मां-बाप से प्यार करो। आपको मालूम है, जो मुझसे बुलवाना चाहते हैं।"
धर्मेन्द्र का गुस्से वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "आप धर्मेन्द्र को परेशान क्यों कर रहे हो? कम से कम उन्हें चलने की जगह तो दो।"
एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "बेहूदा कैमरा मैन। कम से कम उनकी उम्र तो देखो और उन्हें शांति से चलने की जगह दो। कोई कॉमन सेंस ही नहीं है।"
वोट डालने धर्मेन्द्र के अलावा उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल भी पोलिंग बूथ पहुंचे थे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।