8 माह की प्रेग्नेंट अभिनेत्री की हार्ट अटैक से मौत, नवजात को बचाया
South Cinema Nov 01 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
एक्ट्रेस डॉ. प्रिया का निधन
मलयालम टीवी की फेमस एक्ट्रेस डॉ. प्रिया का निधन हो गया है। 35 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम समय में 8 महीने के गर्भ से थीं डॉ. प्रिया।
Image credits: Instagram
Hindi
डॉ. प्रिया के बेबी को बचाया गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, डॉ. प्रिया को तो डॉक्टर्स नहीं बचा पाए, लेकिन उनके बेबी को बचा लिया गया है। फिलहाल नवजात को NICU में रखा गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
डॉ. प्रिया के को-एक्टर ने दी दुखद खबर
डॉ. प्रिया के निधन की दुखद खबर मलयालम टीवी शो Karuthamuthu में उनके को-एक्टर रहे अभिनेता किशोर सत्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
Image credits: Instagram
Hindi
किशोर सत्या ने लिखा- प्रिया की मां का बुरा हाल
किशोर सत्या ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि प्रिया की रोती-बिलखती मां अपनी बेटी की मौत की बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है। वहीं, प्रिया के पति नन्ना का भी बुरा हाल है।
Image credits: Instagram
Hindi
तीन दिन में दूसरी एक्ट्रेस की मौत
तीन दिन में यह दूसरी एक्ट्रेस की मौत है, जिसने मलयालम टीवी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। संयोग कि दो दिन पहले जिन रेंजुशा मेनन का निधन हुआ था, वे भी 35 साल की ही थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेंजुशा मेनन ने ख़ुदकुशी की थी
30 अक्टूबर की सुबह रेंजुशा मेनन की बॉडी तिरुवंतपुरम स्थित उनके घर में पंखे से लटकी मिली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे डिप्रेशन में थीं और आर्थिक तंगी में उन्होंने ख़ुदकुशी की।