Hindi

8 माह की प्रेग्नेंट अभिनेत्री की हार्ट अटैक से मौत, नवजात को बचाया

Hindi

एक्ट्रेस डॉ. प्रिया का निधन

मलयालम टीवी की फेमस एक्ट्रेस डॉ. प्रिया का निधन हो गया है। 35 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम समय में 8 महीने के गर्भ से थीं डॉ. प्रिया।

Image credits: Instagram
Hindi

डॉ. प्रिया के बेबी को बचाया गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, डॉ. प्रिया को तो डॉक्टर्स नहीं बचा पाए, लेकिन उनके बेबी को बचा लिया गया है। फिलहाल नवजात को NICU में रखा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डॉ. प्रिया के को-एक्टर ने दी दुखद खबर

डॉ. प्रिया के निधन की दुखद खबर मलयालम टीवी शो Karuthamuthu में उनके को-एक्टर रहे अभिनेता किशोर सत्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

किशोर सत्या ने लिखा- प्रिया की मां का बुरा हाल

किशोर सत्या ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि प्रिया की रोती-बिलखती मां अपनी बेटी की मौत की बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है। वहीं, प्रिया के पति नन्ना का भी बुरा हाल है।

Image credits: Instagram
Hindi

तीन दिन में दूसरी एक्ट्रेस की मौत

तीन दिन में यह दूसरी एक्ट्रेस की मौत है, जिसने मलयालम टीवी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। संयोग कि दो दिन पहले जिन रेंजुशा मेनन का निधन हुआ था, वे भी 35 साल की ही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेंजुशा मेनन ने ख़ुदकुशी की थी

30 अक्टूबर की सुबह रेंजुशा मेनन की बॉडी तिरुवंतपुरम स्थित उनके घर में पंखे से लटकी मिली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे डिप्रेशन में थीं और आर्थिक तंगी में उन्होंने ख़ुदकुशी की।

Image credits: Instagram

PHOTOS: वरुण तेज-लावण्या की मेहंदी में शामिल हुए चिरंजीवी-अल्लू अर्जुन

कौन है झटके में करोड़ों छापने वाला ये हीरो,पहले हुआ FLOP फिर बना स्टार

Leo स्टार विजय को क्यों कहते हैं थलापति, जानिए आखिर क्या है इसका मतलब?

कौन थी 35 साल की यह एक्ट्रेस, घर में लटकती मिली जिसकी लाश