कौन थी 35 साल की यह एक्ट्रेस, घर में लटकती मिली जिसकी लाश
South Cinema Oct 30 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
35 साल की एक्ट्रेस रेंजुशा मेनन का निधन
35 साल की मलयालम एक्ट्रेस रेंजुशा मेनन अब दुनिया में नहीं रहीं। 30 अक्टूबर को उनका शव उनके फ़्लैट में मिला है।
Image credits: Instagram
Hindi
किराए के घर में रहती थीं रेंजुशा मेनन
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रेंजुशा मेनन तिरुवंतपुरम के श्रीकार्यम में परिवार के साथ किराए के फ़्लैट में रहती थीं। यहीं उनकी लाश पंखे से लटकी मिली है।
Image credits: Instagram
Hindi
ऐसे हुआ रेंजुशा मेनन की मौत का खुलासा
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह जब देर तक रेंजुशा का कमरा अंदर से बंद रहा तो फैमिली को संदेह हुआ। उन्होंने जब ताकत लगाकर दरवाजा खोला तो रेंजुशा पंखे से लटकी मिलीं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेंजुशा मेनन की मौत की जांच में लगी पुलिस
पुलिस ने रेंजुशा की मौत की जांच शुरू कर दी है। उनकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल रेंजुशा की मौत के पीछे की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
सपोर्टिंग रोल में दिखीं रेंजुशा मेनन
रेंजुशा मेनन ने मलयालम फिल्मों और टीवी शोज दोनों ही माध्यमों में सपोर्टिंग रोल किए थे। उनका हालिया शो 'अनंदारागम' है, जिसमें वे लीड रोल्ड निभा रही थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेंजुशा मेनन के पॉपुलर टीवी शोज और फ़िल्में
रेंजुशा मेनन ने 'एंथे मथावु', 'मिसेज हिटलर' जैसे टीवी शोज में यादगार किरदार निभाए। वे 'सिटी ऑफ़ गॉड' और 'मेरिककुंदोरू कुंजदू' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी थीं।