Hindi

इन 5 फिल्मों के बीच चुपके से आई इस साउथ फिल्म का तहलका, कमाई बजट पार

Hindi

11-12 जनवरी को रिलीज हुई थी 6 फिल्में

11 से 12 जनवरी के बीच करीब 6 फिल्में गुंटूर कारम,कैप्टन मिलर, हनु मान, मेरी क्रिसमस अयलान और अब्राहम ओजलर रिलीज हुई।

Image credits: instagram
Hindi

बिना शोर के आई अब्राहम ओजलर

साउथ एक्टर जयराम और ममट्टी की फिल्म अब्राहम ओजलर 11 जनवरी को रिलीज हुई। इस फिल्म का कोई प्रमोशन तक नहीं हुआ फिर भी यह जलवा दिखा रही है।

Image credits: instagram
Hindi

6 करोड़ में बनी अब्राहम ओजलर

डायरेक्टर मिधुन मैनुअल थॉमस ने क्राइम थ्रिलर फिल्म अब्राहम ओजलर को 6 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में जयराम, अनस्वर राजन, अर्जुन अशोकन, अनुप मेनन लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अब्राहम ओजलर ने पूरी की बजट की लागत

अब्राहम ओजलर ने अपनी रिलीज के 2 दिन के अंदर ही बजट के बराबर कमाई कर ली थी। फि्लम ने पहले दिन 2.8 करोड़ और दूसरे दिन 2.15 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं वर्ल्डवाइड 6 करोड़ कमाई हुई।

Image credits: instagram
Hindi

4 दिन में 10.75 करोड़ पार अब्राहम ओजलर

अब्राहम ओजलर ने अपनी रिलीज के 4 दिन के अंदर तकरीबन 10.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

गुंटूर कारम की कमाई

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम ने शानदार ओपनिंग की, लेकिन इसकी कमाई में गिरावट आ गई। रविवार को इसने 14.25 करोड़ कमाए। इसकी कुल कमाई 69.10 करोड़ हो गई है।

Image credits: instagram
Hindi

हनु मान का जलवा

तेज सज्जा की फिल्म बाकी फिल्मों के मुकाबले ज्यादा कमाई कर रही है। फिल्म ने तीसरे दिन 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इसकी कुल कमाई 15.50 करोड़ हो गई है।

Image credits: instagram
Hindi

कैप्टन मिलर का 3 दिन का कलेक्शन

साउथ एक्टर धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर ने तीसरे दिन यानी रविवार को 7.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 23.40 करोड़ हो गया है।

Image credits: instagram
Hindi

मेरी क्रिसमस का बॉक्स ऑफिस बिजनेस

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस ने रविवार को 3.75 करोड़ कमाए। इसका कुल कलेक्शन 9.65 करोड़ हो गया है।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्म अलयान का कलेक्शन

शिव कार्तिकेयन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म अलयान रविवार को 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई 13.05 करोड़ हो गई है।

Image credits: instagram

Rashmika Mandanna का न्यू लुक, 2024 में मिलेगी खुशखबरी ! See Pics

महेश बाबू की 7 सबसे कमाऊ फ़िल्में, एक ने तो इसी साल 2 में रचा इतिहास

डिजास्टर हुईं मूवी, Flop का लगा टैग, अब 1000 CR की दी फिल्म

2024 की ब्लॉकबस्टर ! SRK ने शेयर किया ट्रेलर, पहले दिन कमाए इतने CR