राम्या कृष्णन ( Ramya Krishnan ) साउथ फिल्मों की बेहद टेलेंटेड एक्ट्रेस हैं। एक दौर था जब उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रहीं थी।
Ramya Krishnan ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी तमिल और तेलुगु दोनों ही फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। उन्हें लगने लगा कि वह अच्छी परफॉर्मर नहीं हैं।
बाहुबली- द बिगनिंग में शिवगामी के किरदार ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया । ज़बरदस्त एक्टिंग और बोलती आंखों ने दर्शकों पर गजब का जादू किया ।
राम्या कृष्णन हाल ही में वह रजनीकांत के साथ फिल्म 'जेलर' में नजर आई थीं। इस मूवी ने हज़ार करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था ।
Ramya Krishnan के पास साउथ सिनेमा में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। अब उनकी गिनती साउथ की सबसे बिजी एक्ट्रेस में की जाती है।
राम्या कृष्णन तमिल एक्टर और पूर्व संसद सदस्य, राज्यसभा Cho Ramaswamy की भतीजी हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म 'Neram Pularumbol' से की थी।
तमिल और तेलुगु में एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद साल 1989 में रिलीज़ हुई के. विश्वनाथ की 'सूत्रधारुलु' से उन्हें सक्सेस हासिल हुई थी ।
राम्या कृष्णन सुभाष घई की 'खलनायक' में संजय दत्त के साथ नजर आईं थीं। हालांकि उन्हें इस मूवी से कोई पहचान नहीं मिली थी।
एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' में 'राजमाता शिवगामी देवी' के किरदार में उन्होंने जान फूंक दी थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ की कमाई की थी।
51 सा की राम्या अब साउथ की सबसे बिजी एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। वे एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। कथित तौर पर उनकी कुल नेटवर्थ 98 करोड़ रुपये है।