Mahesh babu स्टारर फिल्म 'Guntur Kaaram' 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो गई है।
महेश बाबू की साल 2023 में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। इससे पहले वे साल 2022 की फिल्म 'सरकारू वारी पट्टा' में नज़र आए थे।
महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' ने ओपनिंग डे पर ही रिकॉर्ड बना दिया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'गुंटूर कारम' ने 12 जनवरी को रिकॉर्ड 42 करोड़ की ओपनिंग दी है।
पहले दिन 42 करोड़ की कमाई के साथ ये साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है।
साल 2023 में सनी देओल की गदर 2 ने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ की ओपनिंग दी थी । वहीं महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' ने पहले दिन 42 करोड़ कमाए हैं।
त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी 'गुंटूर कारम' में श्रीलीला और मीनाक्षी चौधरी के साथ महेश बाबू लीड रोल में हैं।
'गुंटूर कारम' में जगपति बाबू, राम्या कृष्णन और जयराम ने भी अहम रोल निभाए हैं।
साउथ का वह स्टार, जिसकी 7 फ़िल्में 2024 में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल
Kalki 2898 AD से ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस हिलाने प्रभास ने ऐसे किया ऐलान
बॉक्स ऑफिस पर Pushpa 2 का इस सुपरस्टार को चैलेंज, नहीं हटेगी पीछे
6000 CR संपत्ति, ढेरों सुपरस्टार, यह है देश का सबसे बड़ा फिल्मी परिवार