देश की सबसे बड़ी फिल्मी फैमिली की बात करें तो यग अल्लू और कोनिडेला परिवार है। इस पूरे परिवार में 15 से ज्यादा सुपरस्टार्स है।
तेलुगु इंडस्ट्री का अल्लू-कोनिडेला परिवार, जिसे मेगा फैमिली कहा जाता है, भारत का सबसे सफल फिल्मी परिवार है, इसकी शुरुआत 1950 में एक्टर-प्रोड्यूसर अल्लू रामलिंगम ने की।
अपनी पीढ़ी के बेहतरीन कॉमेडियन में से एक माने जाने वाले रामलिंगम के बेटे अल्लू अरविंद ने भी फिल्मों में प्रवेश किया पर निर्माता और वितरक के रूप में।
रामलिंगम की बेटी सुरेखा की शादी सुपरस्टार चिरंजीवी से हुई और कोनिडेल फैमिली में इनसे जुड़ गई। चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण असुपरस्टार हैं, जबकि दूसरे भाई नागेंद्र बाबू निर्माता हैं।
अल्लू अरविंद के बेटे अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी के बेटे राम चरण सुपरस्टार है। ये दोनों साउथ इंडस्ट्री के हाईएस्ट पैड एक्टर्स हैं। अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष भी एक्टर हैं।
चिरंजीवी के भतीजे यानी उनके भाई नागेंद्र बाबू के बेटे वरुण तेज भी एक्टर हैं जबकि बेटी निहारिका एक निर्माता हैं।
चिरंजीवी की बहन विजया के बेटे साई धर्म तेज और पांजा वैष्णव तेज भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जाने माने स्टार हैं।
अल्लू-कोनिडेला की फैमिली की कुल संपत्ति की बात करें तो यह करीब 6000 करोड़ हैं। इसका बड़ा हिस्सा चिरंजीवी, राम चरण और अल्लू अर्जुन के साथ-साथ पवन कल्याण की संपत्ति से आता है।
अल्लू-कोनिडेला की फैमिली के 5 प्रोडक्शन हाउस गीता आर्ट्स, अंजना प्रोडक्शंस, पवन कल्याण क्रिएटिव वर्क्स, कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी और अल्लू स्टूडियो हैं।