Hindi

6000 CR संपत्ति, ढेरों सुपरस्टार, यह है देश का सबसे बड़ा फिल्मी परिवार

Hindi

देश की सबसे बड़ी फिल्मी फैमिली

देश की सबसे बड़ी फिल्मी फैमिली की बात करें तो यग अल्लू और कोनिडेला परिवार है। इस पूरे परिवार में 15 से ज्यादा सुपरस्टार्स है।

Image credits: instagram
Hindi

कैसे शुरू हुआ अल्लू-कोनिडेला का सफर

तेलुगु इंडस्ट्री का अल्लू-कोनिडेला परिवार, जिसे मेगा फैमिली कहा जाता है, भारत का सबसे सफल फिल्मी परिवार है, इसकी शुरुआत 1950 में एक्टर-प्रोड्यूसर अल्लू रामलिंगम ने की।

Image credits: instagram
Hindi

अल्लू फैमिली की फिल्मों में एंट्री

अपनी पीढ़ी के बेहतरीन कॉमेडियन में से एक माने जाने वाले रामलिंगम के बेटे अल्लू अरविंद ने भी फिल्मों में प्रवेश किया पर निर्माता और वितरक के रूप में।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी

रामलिंगम की बेटी सुरेखा की शादी सुपरस्टार चिरंजीवी से हुई और कोनिडेल फैमिली में इनसे जुड़ गई। चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण असुपरस्टार हैं, जबकि दूसरे भाई नागेंद्र बाबू निर्माता हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अल्लू अर्जुन-राम चरण सुपरस्टार

अल्लू अरविंद के बेटे अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी के बेटे राम चरण सुपरस्टार है। ये दोनों साउथ इंडस्ट्री के हाईएस्ट पैड एक्टर्स हैं। अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष भी एक्टर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चिरंजीवी के भतीजे भी फिल्मों में

चिरंजीवी के भतीजे यानी उनके भाई नागेंद्र बाबू के बेटे वरुण तेज भी एक्टर हैं जबकि बेटी निहारिका एक निर्माता हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चिरंजीवी के भांजे भी फिल्म इंडस्ट्री में

चिरंजीवी की बहन विजया के बेटे साई धर्म तेज और पांजा वैष्णव तेज भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जाने माने स्टार हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6000 Cr अल्लू-कोनिडेला की संपत्ति

अल्लू-कोनिडेला की फैमिली की कुल संपत्ति की बात करें तो यह करीब 6000 करोड़ हैं। इसका बड़ा हिस्सा चिरंजीवी, राम चरण और अल्लू अर्जुन के साथ-साथ पवन कल्याण की संपत्ति से आता है।

Image credits: instagram
Hindi

अल्लू-कोनिडेला फैमिली के प्रोडक्शन हाउस

अल्लू-कोनिडेला की फैमिली के 5 प्रोडक्शन हाउस गीता आर्ट्स, अंजना प्रोडक्शंस, पवन कल्याण क्रिएटिव वर्क्स, कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी और अल्लू स्टूडियो हैं।

Image Credits: instagram