Hindi

24 घंटा नशा, अब दी 700 करोड़ी फिल्म, 2024 के लिए हिट मशीन बनी एक्ट्रेस

Hindi

श्रुति-प्रभास की सालार हुऑई ब्लॉकबस्टर

प्रभास स्टारर सालार ने वर्ल्ड वाइड 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसमें लीड एक्ट्रेस श्रुति हासन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है । अब 2024 उनके लिए बहुत बेहतरीन होने वाला है। 

Image credits: social media
Hindi

बेहद उथल-पुथल भरी थी श्रुति हासन की लाइफ

सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन की पर्सनल लाइफ कुछ बहुत बेहतर नहीं रही है।

Image credits: our own
Hindi

ड्रिप्रेशन में चलीं गईं थी श्रुति हासन

श्रुति हासन को कम उमर में ही शराब की लत लग गई गई थी। सुपरस्टार कमल हासन की बेटी को डिप्रेशन ने घेर लिया था। वे पूरे दिन नशे में डूबी रहती थीं।

Image credits: our own
Hindi

श्रुति हासन का हुआ ब्रेकअप

श्रुति हासन की माइकल कोसेल ( Michael Cosale ) से लंबी रिलेशनशिप थी। दोनों का रिश्ता साल 2016 में शुरू हुआ था लेकिन 2019 में ब्रेकअप हो गया था ।

Image credits: Instagram
Hindi

शराब के बिना नहीं रह सकती थीं श्रुति हासन

श्रुति हासन ने बताया कि वे बहुत बड़ी व्हिस्की लवर थी । इससे मैंने छुटकारा पा लिया है । ये सब मेरे लिए बिल्कुल आसान नहीं था । ये मेरी लाइफ में बहुत बड़ा चेंज था ।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रुति हासन को कई बीमारियों ने घेरा

श्रुति हासन को शराब की वजह से हेल्थ इश्यू भी हो गए थे। इस बारे में उन्होंने किसी से बात नहीं की थी ।

Image credits: our own
Hindi

हमेशा शराब के नशे में डूबी रहती थीं श्रुति हासन

श्रुति ने कहा कि हालांकि उन्होंने खूब शराब पी है। 24 घंटे नशे में रहती थी, लेकिन कभी भी ड्रग्स नहीं ली है।

Image credits: our own
Hindi

कमल हासन की बेटी ने पार्टियों से बनाई दूरी

श्रुति ने कहा कि अब उन्होंने उन लोगों से दूरी बना ली है जो उन्हें शराब पीने के लिए उकसाते थे और लगातार पार्टी करने की सलाह देते थे।

Image credits: our own
Hindi

श्रुति का कई एक्टर से जुड़ा नाम

श्रुति का नाम कभी रणबीर कपूर., नागा चैतन्य के अलावा क्रिकेट स्टार सुरेश रैना के साथ भी जोड़ा गया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इन तमाम अफेयर से इंकार किया है।

Image credits: our own
Hindi

श्रुति हासन अब जी रहीं खुशहाल लाइफ

श्रुति हासन ने साल 2020 से शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) के साथ रिलेशनशिप में हैं। सलार की बंपर सफलता ने उनके लिए साल 20224 में नए दरवाजे खोल दिए हैं। 

Image credits: our own

रश्मिका मंदाना से पहले इन 5 सितारों को डेट कर चुके हैं विजय देवरकोंडा

इन 10 साउथ मूवीज का आएगा हिंदी वर्जन भी, 1 देखने मिलेगी 38 भाषाओं में

इस साउथ सुपरस्टार ने जमाई हिंदी सिनेमा पर धाक, अब रावण बन करेगा धमाल

बॉक्स ऑफिस हिलाएंगी यश की 5 अपकमिंग फ़िल्में, एक देश की सबसे महंगी होगी