Hindi

इस साउथ सुपरस्टार ने जमाई हिंदी सिनेमा पर धाक, अब रावण बन करेगा धमाल

Hindi

हिंदी सिनेमा में इस साउथ स्टार की धाक

आपको बता दें कि वैसे तो कई साउथ स्टार्स है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना जलवा दिखाया। लेकिन एक स्टार है जो सबसे ज्यादा छाया और वो हो केजीएफ स्टार यश।

Image credits: instagram
Hindi

पैन इंडिया स्टार बने यश

प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ 1-2 में काम करने के बाद साउथ एक्टर यश पैन इंडिया स्टार बन गए। उन्हें साउथ के साथ हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

2018 में आई थी यश की KGF 1

2007 में यश में अपने करियर शुरू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान 2018 में आई फिल्म केजीएफ 1 ने दिलाई। 80 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 250 करोड़ का बिजनेस किया।

Image credits: instagram
Hindi

2022 में केजीएफ 2 ने मचाया गदर

केजीएफ के पहले पार्ट के बाद हर किसी को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार था। 2022 में केजीएफ 2 रिलीज हुई और दुनियाभर में फिल्म 1250 करोड़ कमाए।

Image credits: instagram
Hindi

हिंदी बेल्ट में केजीएफ 2 का कलेक्शन

यश की फिल्म केजीएफ 2 ने ऐसा धमाका किया कि इसने हिंदी बेल्ट में 435 करोड़ रुपए कमाए। यह अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान की फिल्मों को छोड़ा पीछे

एक्शन ड्रामा केजीएफ 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की 2016 की दंगल (374 करोड़) और 2014 की पीके (340 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ा।

Image credits: instagram
Hindi

यश का बॉलीवुड डेब्यू

साउथ सुपरस्टार यश अब रामायण से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी की रामायण में यश रावण बनेंगे। इसमें राम-सीता रणबीर कपूर-साई पल्लवी होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

रावण बनने यश ने लिए 150 करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ स्टार यश ने नितेश तिवारी की रामायण में रावण बनने के लिए 150 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है।

Image credits: instagram
Hindi

यश की अपकमिंग फिल्में

यश की अपकमिंग फिल्मों को लेकर बात करें तो वे केजीएफ 3 में नजर आएंगे। इसके अलावा रामायण, टॉक्सिक में भी वे खास किरदार में दिखाई देंगे।

Image credits: instagram

बॉक्स ऑफिस हिलाएंगी यश की 5 अपकमिंग फ़िल्में, एक देश की सबसे महंगी होगी

साउथ के ससुर-दामाद में भिड़ंत, महाक्लैश के बीच 9 तमिल मूवीज का इंतजार

जिसे नहीं पहचानता था कोई वो हीरो सिर्फ 2 फिल्म से बन गया सुपरस्टार

बस इतने में बिके 650 Cr कमाने वाली SALAAR के OTT राइट्स, कब होगी रिलीज