आपको बता दें कि वैसे तो कई साउथ स्टार्स है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना जलवा दिखाया। लेकिन एक स्टार है जो सबसे ज्यादा छाया और वो हो केजीएफ स्टार यश।
प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ 1-2 में काम करने के बाद साउथ एक्टर यश पैन इंडिया स्टार बन गए। उन्हें साउथ के साथ हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
2007 में यश में अपने करियर शुरू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान 2018 में आई फिल्म केजीएफ 1 ने दिलाई। 80 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 250 करोड़ का बिजनेस किया।
केजीएफ के पहले पार्ट के बाद हर किसी को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार था। 2022 में केजीएफ 2 रिलीज हुई और दुनियाभर में फिल्म 1250 करोड़ कमाए।
यश की फिल्म केजीएफ 2 ने ऐसा धमाका किया कि इसने हिंदी बेल्ट में 435 करोड़ रुपए कमाए। यह अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।
एक्शन ड्रामा केजीएफ 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की 2016 की दंगल (374 करोड़) और 2014 की पीके (340 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ा।
साउथ सुपरस्टार यश अब रामायण से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी की रामायण में यश रावण बनेंगे। इसमें राम-सीता रणबीर कपूर-साई पल्लवी होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ स्टार यश ने नितेश तिवारी की रामायण में रावण बनने के लिए 150 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है।
यश की अपकमिंग फिल्मों को लेकर बात करें तो वे केजीएफ 3 में नजर आएंगे। इसके अलावा रामायण, टॉक्सिक में भी वे खास किरदार में दिखाई देंगे।