Hindi

साउथ के ससुर-दामाद में भिड़ंत, महाक्लैश के बीच 9 तमिल मूवीज का इंतजार

Hindi

कांगुवा: ए माइटी वैलिएंट सागा

तमिल स्टार सूर्या की एक्शन फिल्म कांगुवा:ए माइटी वैलिएंट सागा इसी साल 11 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में दिशा पटानी और बॉबी देओल लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एक्शन ड्रामा मूवी कैप्टन मिलर

एक्शन ड्रामा और थ्रिलर फिल्म कैप्टन मिलर इसी महीने 12 तारीख को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में धनुष लीड रोल में नजर आएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

सस्पेंस थ्रिलर लाल सलाम

रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम 12 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के साथ रजनीकांत की टक्कर बॉक्स ऑफिस उनके दामाद धनुष से होगी।

Image credits: instagram
Hindi

हिस्टोरिकल फिल्म थंगालान

हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म थंगालान 26 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में चिनाय विक्रम, पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, डैनियल कैल्टागिरोन लीड रोल में दिखेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्म इंडियन 2

कमल हासन की 1996 में आई फिल्म इंडियन का सीक्वल इंडियन 2 इसी साल अप्रैल में रिलीज होगा।

Image credits: instagram
Hindi

जबरदस्त एक्शन मूवी विदा मुयार्ची

तमिल फिल्म विदा मुयार्ची इसी साल मई में रिलीज होगी। फिल्म में अजित कुमार, अर्जुन सरजा, त्रिशा, रेजिना कैसेंड्रा लीड रोल में नजर आएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

साइंस फिक्शन द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम

थलापति विजय की साइंस फिक्शन फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम इसी साल रिलीज हो सकती है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसे देखकर कह सकते है कि फिल्म में विजय डबल रोल में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

तमिल फिल्म वेट्टाइयां

रजनीकांत की तमिल फिल्म वेट्टाइयां भी इस साल रिलीज होने जा रही है। बता दें कि फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

क्राइम थ्रिलर फिल्म विदुथलाई पार्ट 2

विजय सेतुपति की क्राइम थ्रिलर फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 भी इस साल रिलीज हो सकती है। फिल्म में गौतम वासुदेव मेनन, भवानी श्री और राजीव मेनन लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram

जिसे नहीं पहचानता था कोई वो हीरो सिर्फ 2 फिल्म से बन गया सुपरस्टार

बस इतने में बिके 650 Cr कमाने वाली SALAAR के OTT राइट्स, कब होगी रिलीज

क्या शादी कर रहे विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना, सगाई की डेट फिक्स!

लगातार 7 फिल्मों ने कमाए 200 CR+, कौन है यह रियल BOX OFFICE किंग