ममूटी और नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी की spy action thriller मूवी "एजेंट" हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर पर रिलीज हुई है।
एजेंट को 85 करोड़ के भारी भरकम बजट में शूट किया गया था। कोरोना के समय इसे होल्ड करने के बाद साल 2023 में थिएटर में रिलीज किया गया था।
ममूटी और अखिल अक्किनेनी के धांसू एक्शन सीन के बावजूद तेलुगू मूवी एजेंट फ्लॉप हो गई थी। इसने महज 10 करोड़ की कमाई की थी।
बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर होने के बाद, प्रोड्यूसर अनिल सुनकारा ने दर्शकों से माफ़ी मांगी और एक्सेप्ट किया कि इसका प्रोडक्शन बिना किसी स्क्रिप्ट के शुरू हुआ था।
फिल्म के लीड एक्टर अखिल अक्किनेनी ने दर्शकों से माफी मांगते हुए कहा कि हमने मेहनत जरुर की, लेकिन आपकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो डीनो मोरिया ने इसमें लीड विलेन का किरदार निभाया था। हालांकि फिल्म फ्लॉप हो गई और वे साउथ में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके।