भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप? 85 CR में बनी, दो सुपरस्टार भी नहीं बचा पाए
South Cinema Apr 05 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
ओटीटी पर रिलीज हुई एजेंट
ममूटी और नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी की spy action thriller मूवी "एजेंट" हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर पर रिलीज हुई है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
कोरोना के बाद साल 2023 में हुई रिलीज
एजेंट को 85 करोड़ के भारी भरकम बजट में शूट किया गया था। कोरोना के समय इसे होल्ड करने के बाद साल 2023 में थिएटर में रिलीज किया गया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
लागत का 15 फीसदी भी नहीं वसूल पाई एजेंट
ममूटी और अखिल अक्किनेनी के धांसू एक्शन सीन के बावजूद तेलुगू मूवी एजेंट फ्लॉप हो गई थी। इसने महज 10 करोड़ की कमाई की थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
बिना स्क्रिप्ट के शुरु हुआ प्रोडक्शन
बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर होने के बाद, प्रोड्यूसर अनिल सुनकारा ने दर्शकों से माफ़ी मांगी और एक्सेप्ट किया कि इसका प्रोडक्शन बिना किसी स्क्रिप्ट के शुरू हुआ था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
अखिल अक्किनेनी ने भी दर्शकों से जताया खेद
फिल्म के लीड एक्टर अखिल अक्किनेनी ने दर्शकों से माफी मांगते हुए कहा कि हमने मेहनत जरुर की, लेकिन आपकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
Dino Morea ने की साउथ में एंट्री
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो डीनो मोरिया ने इसमें लीड विलेन का किरदार निभाया था। हालांकि फिल्म फ्लॉप हो गई और वे साउथ में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके।