L2 Empuraan में क्या है 'L' और 'Empuraan'? क्या होता है इसका मतलब
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म L2: Empuraan बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में L और Empuraan आखिर है क्या और इसका क्या मतलब है...
South Cinema Mar 29 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
मोहनलाल की फिल्म L2: Empuraan की जबरदस्त कमाई
मोहनलाल की फिल्म L2: Empuraan बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। यह फिल्म मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। पहले दिन वर्ल्डवाइड इसने 67.50 CR+ कमाए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
2 दिन में 100 करोड़ पार हुआ L2 Empuraan का कलेक्शन
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो L2: Empuraan ने दो दिन में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकडा पार कर लिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
L2: Empuraan में L और Empuraan क्या है?
क्या आपने सोचा है कि L2: Empuraan में L और Empuraan आखिर है क्या और इनका मतलब क्या होता है? अगली दो स्लाइड में जानिए दोनों के बारे में…
Image credits: Instagram
Hindi
L2: Empuraan में L की फुलफॉर्म और मतलब
L2 : Empuraan L ‘Lucifer’ की शॉर्ट फॉर्म है, जो इस फिल्म के प्रीक्वल का टाइटल है। लुसिफर का ईसाई में अर्थ शैतान और लैटिन में सुबह का तारा, शुक्र और चमकने वाला होता है।
Image credits: Instagram
Hindi
L2: Empuraan में Empuraan का मतलब
फिल्म के टाइटल में इस्तेमाल हुआ Empuraan मलयालम भाषा का शब्द है। इसका अर्थ देवदूत होता है। कई जगह इसे राजा से ज्यादा और भगवान से कम कहकर परिभाषित किया गया है।