Hindi

300 CR में बनी वो महाडिजास्टर मूवी, जिसका चौथे दिन ही निकल गया था दम!

प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर 'राधे श्याम' की रिलीज को 3 साल हो चुके हैं। यह फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी।

Hindi

'राधे श्याम' के 3 साल

प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'राधे श्याम' 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास की सबसे डिजास्टर फिल्म है 'राधे श्याम'

'राधे श्याम' संभवतः प्रभास की अब तक की सबसे डिजास्टर फिल्म है, जिसके चलते मेकर्स को तगड़ा घाटा उठाना पड़ा था।

Image credits: Social Media
Hindi

कितने में हुआ था 'राधे श्याम' का निर्माण

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'राधे श्याम' का निर्माण तकरीबन 300 करोड़ रुपए में हुआ था। फिल्म के प्रोड्यूसर वामसी-प्रमोद, प्रसीदा और भूषण कुमार थे।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर कैसा था 'राधे श्याम' का हाल

पहले दिन 'राधे श्याम' ने भारत में 43.1 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। इसके बाद इसका कलेक्शन लगातर गिरता गया।

Image credits: Social Media
Hindi

चौथे दिन ही 5 करोड़ से नीचे पहुंच गया था 'राधे श्याम' का कलेक्शन

'राधे श्याम' का कलेक्शन चौथे दिन ही गिरकर 5 करोड़ से नीचे 4.9 करोड़ पर पहुंच गया था। दो हफ्ते में तो यह फिल्म थिएटर्स से ही उतर गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'राधे श्याम' का लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहा था?

'राधे श्याम' ने भारत में लाइफटाइम नेट 104.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जो कि बजट का करीब 34.8 फीसदी ही था।

Image credits: Social Media

Rashmika Mandanna से Tamanna तक, कितनी पढ़ी हैं ये 10 तेलुगु हीरोइन

BO की असली महारानी हैं Nayanthara, 1-2 नहीं इन 13 मूवीज में आएंगी नज़र

50 सेकंड में 5 करोड़....कौन है ये हीरोइन, जिसकी कमाई कर रही हैरान!

इन 10 साउथ फिल्मों का सबसे ज्यादा इंतजार, एक में दिखेंगे Akshay Kumar