50 सेकंड में 5 करोड़....कौन है ये हीरोइन, जिसकी कमाई कर रही हैरान!
Hindi

50 सेकंड में 5 करोड़....कौन है ये हीरोइन, जिसकी कमाई कर रही हैरान!

फिल्म स्टार्स फिल्मों से तगड़ी रकम कमाते हैं। लेकिन एक ऐसी हीरोइन है, जिसने कथिततौर पर सिर्फ 50 सेकंड में 5 करोड़ रुपए कमाए हैं।

साउथ ही नहीं, बॉलीवुड की भी टॉप हीरोइन
Hindi

साउथ ही नहीं, बॉलीवुड की भी टॉप हीरोइन

यह वो हीरोइन है, जो साउथ में तो टॉप लिस्ट में है ही, बॉलीवुड में आकर भी यह 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दे चुकी है।

Image credits: Social Media
आखिर कौन है बंपर कमाई करने वाली हीरोइन?
Hindi

आखिर कौन है बंपर कमाई करने वाली हीरोइन?

हम जिस हीरोइन की बात कर रहे हैं, उनका नाम है नयनतारा। 40 साल की नयनतारा 22 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुकी हैं।

Image credits: Social Media
मलयालम फिल्मों से किया नयनतारा ने डेब्यू
Hindi

मलयालम फिल्मों से किया नयनतारा ने डेब्यू

नयनतारा ने एक्टिंग डेब्यू 2003 में रिलीज हुई मलयालम मूवी Manassinakkare से किया। 2005 में 'आर्या' से वे तमिल, 2006 में 'लक्ष्मी' से तेलुगु, 2010 में 'सुपर' से कन्नड़ सिनेमा में आईं।

Image credits: Social Media
Hindi

माता सीता का रोल कर चुकीं नयनतारा

नयनतारा ने 2011 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'श्री राम राज्यं' में माता सीता का रोल निभाया था और इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर (तेलुगु) अवॉर्ड भी मिला था।

Image credits: Social Media
Hindi

हिंदी में नयनतारा का डेब्यू

नयनतारा ने 2023 में शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1148.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

नयनतारा ने 50 सेकंड्स में कैसे कमाए 5 करोड़ रुपए

रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा ने हाल ही में एक सेटेलाइट डिश कंपनी के लिए ऐड शूट किया। बताया जा रहा है कि 50 सेकंड के इस विज्ञापन के लिए एक्ट्रेस ने 5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नयनतारा की नेट वर्थ?

बताया जाता है कि नयनतारा की नेट वर्थ तकरीबन 200 करोड़ है। चेन्नई में उनका 100 करोड़ रुपए का अपार्टमेंट है। उनका अपना प्राइवेट जेट है और कई लग्जरी गाडियां भी उनके पास हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नयनतारा की अपकमिंग फिल्में

नयनतारा की आने वाली फिल्मों में तमिल की 'द टेस्ट', 'Rakkayie' 'कन्नड़ की 'टॉक्सिक', मलयालम की 'डियर स्टूडेंट' और MMMN शामिल हैं।

Image credits: Social Media

इन 10 साउथ फिल्मों का सबसे ज्यादा इंतजार, एक में दिखेंगे Akshay Kumar

वो हीरोइन, जो सिर्फ एक आइटम सॉन्ग के लिए वसूल रही पूरी फिल्म की फीस?

मार्च में आ रहीं साउथ की 10 धांसू मूवी, आखिरी तारीख पर होगा महाक्लेश!

10 हजार+ महंगी साड़ियां, सोने-चांदी का अंबार, कौन थी वो सबसे रईस हीरोइन