फिल्म स्टार्स फिल्मों से तगड़ी रकम कमाते हैं। लेकिन एक ऐसी हीरोइन है, जिसने कथिततौर पर सिर्फ 50 सेकंड में 5 करोड़ रुपए कमाए हैं।
यह वो हीरोइन है, जो साउथ में तो टॉप लिस्ट में है ही, बॉलीवुड में आकर भी यह 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दे चुकी है।
हम जिस हीरोइन की बात कर रहे हैं, उनका नाम है नयनतारा। 40 साल की नयनतारा 22 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुकी हैं।
नयनतारा ने एक्टिंग डेब्यू 2003 में रिलीज हुई मलयालम मूवी Manassinakkare से किया। 2005 में 'आर्या' से वे तमिल, 2006 में 'लक्ष्मी' से तेलुगु, 2010 में 'सुपर' से कन्नड़ सिनेमा में आईं।
नयनतारा ने 2011 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'श्री राम राज्यं' में माता सीता का रोल निभाया था और इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर (तेलुगु) अवॉर्ड भी मिला था।
नयनतारा ने 2023 में शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1148.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा ने हाल ही में एक सेटेलाइट डिश कंपनी के लिए ऐड शूट किया। बताया जा रहा है कि 50 सेकंड के इस विज्ञापन के लिए एक्ट्रेस ने 5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
बताया जाता है कि नयनतारा की नेट वर्थ तकरीबन 200 करोड़ है। चेन्नई में उनका 100 करोड़ रुपए का अपार्टमेंट है। उनका अपना प्राइवेट जेट है और कई लग्जरी गाडियां भी उनके पास हैं।
नयनतारा की आने वाली फिल्मों में तमिल की 'द टेस्ट', 'Rakkayie' 'कन्नड़ की 'टॉक्सिक', मलयालम की 'डियर स्टूडेंट' और MMMN शामिल हैं।