10 हजार+ महंगी साड़ियां, सोने-चांदी का अंबार, कौन थी वो सबसे रईस हीरोइन
Hindi

10 हजार+ महंगी साड़ियां, सोने-चांदी का अंबार, कौन थी वो सबसे रईस हीरोइन

वो एक्ट्रेस, जिसकी अमीरी के रहे चर्चे
Hindi

वो एक्ट्रेस, जिसकी अमीरी के रहे चर्चे

वैसे तो देश में कई हीरोइनों के पास अथाह संपत्ति है। हम बता रहे हैं एक ऐसी ही हीरोइन के बारे में, जो अपने समय में सबसे अमीर हुआ करती थी।

Image credits: Social Media
कौन थी रईसी के लिए चर्चित रही वो हीरोइन
Hindi

कौन थी रईसी के लिए चर्चित रही वो हीरोइन

इस हीरोइन का नाम था जयललिता जयराम, जिन्हें लोग सिर्फ जयललिता के नाम से भी जानते हैं। उनका जन्म 24 फ़रवरी 1948 को कर्नाटक के मेलकोट में हुआ था।5 दिसंबर 2016 को उनका निधन हो गया।

Image credits: Social Media
हैरान करने वाली थी जयललिता की संपत्ति
Hindi

हैरान करने वाली थी जयललिता की संपत्ति

जयललिता की संपत्ति हैरान करने वाली थी। खास बात यह है कि उनकी संपत्ति में बड़ा इजाफा तब हुआ, जब वे फ़िल्मी दुनिया से राजनीतिक जगत का हिस्सा बन गई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

CBI छापे में खुला था संपत्ति का बड़ा राज

1997 में CBI ने जयललिता के पॉएस गार्डन स्थित घर पर छापामारी की थी। तब अधिकारियों ने आरोप लगाए थे कि 188 करोड़ की संपत्ति का दावा करने वाली जयललिता 900 करोड़ रुपए की मालकिन थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

छापेमारी से जयललिता के घर से निकला था सोने-चांदी का अंबार

CBI के छापे में जयललिता के घर से 28 किलो सोना और 800 किलो चांदी बरामद हुई थी। इतना ही नहीं, जयललिता के पास से 10500 महंगी साड़ियां और 750 जोड़ी जूते भी मिले थे।

Image credits: Social Media
Hindi

6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता

जयललिता 1991 से 2016 के बीच 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही थीं। कुल मिलाकर उन्होंने 14 साल तक सीएम के पद पर सेवाएं दी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

4 दशक तक फिल्मों की एक्ट्रेस रहीं जयललिता

जयललिता ने 1961 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में कदम रखा था। 1992 में उनकी आखिरी फिल्म Neenga Nalla Irukkanum (तमिल) आई थी, जिसमें उनका कैमियो अपीयरेंस था।

Image credits: Social Media

इन 6 फिल्मों में नज़र आएंगे प्रभास, 2 तो इसी साल होंगी रिलीज

PHOTOS: लिविंग रूम-किचन तक, इतना खूबसूरत है Rashmika Mandanna का घर

वो सुपरस्टार, जिसकी 5 साल में रिलीज हुईं 158 फ़िल्में!

देश की सबसे सफल हीरोइन, 9 साल में दीं 16 सुपरहिट, 2 हुईं 900 करोड़ पार