वो सुपरस्टार, जिसकी 5 साल में रिलीज हुईं 158 फ़िल्में!
Hindi

वो सुपरस्टार, जिसकी 5 साल में रिलीज हुईं 158 फ़िल्में!

देश का सबसे व्यस्त सुपरस्टार
Hindi

देश का सबसे व्यस्त सुपरस्टार

देश में यूं तो कई स्टार्स हैं, जो फिल्मों में काम के मामले में व्यस्त रहते हैं। लेकिन एक ऐसा भी स्टार है, जो इतना व्यस्त है कि 5 साल में ही इसकी 150 से ज्यादा फ़िल्में आ चुकी थीं।

Image credits: Social Media
आखिर कौन है 5 साल में 150+ फ़िल्में देने वाला यह स्टार
Hindi

आखिर कौन है 5 साल में 150+ फ़िल्में देने वाला यह स्टार

उस सुपरस्टार का नाम है ममूटी। ममूटी मूलरूप से मलयालम फिल्मों के स्टार हैं, जो 1971 से लगातार काम कर रहे हैं। हालांकि, पहली दो फिल्मों में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया था।

Image credits: Social Media
1980 में शुरू हुआ ममूटी का बतौर हीरो करियर
Hindi

1980 में शुरू हुआ ममूटी का बतौर हीरो करियर

ममूटी को 1980 में रिलीज हुई Vilkkanundu Swapnangal में पहली बार हीरो के रूप में क्रेडिट मिला था और इस साल उनकी एक अन्य फिल्म 'मेला' भी रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

वो 5 साल जब ममूटी ने सबसे ज्यादा फ़िल्में दीं

ममूटी ने 1982 से 1986 तक लगातार हर साल 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इन 5 महीनों में ममूटी की रिकॉर्ड 158 फ़िल्में रिलीज हुई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

उन 5 में किस साल ममूटी की कितनी फ़िल्में रिलीज हुईं

उन 5 सालों की बात करें तो ममूटी ने 1982, 1983, 1984, 1985 और 1986 में क्रमश 24, 36, 34, 28 और 35 फिल्मों में काम किया।

Image credits: Social Media
Hindi

1990 तक चलता रहा ममूटी का 10 से ज्यादा फ़िल्में देने का सिलसिला

1986 के बाद भी अगले 4 साल ममूटी की हर वर्ष 10 से ज्यादा फ़िल्में आईं। उन्होंने 1987, 1988, 1989 और 1990 में क्रमशः 15, 12, ,12 और 12 फिल्मों में काम किया।

Image credits: Social Media
Hindi

अब तक कितनी फिल्मों में काम कर चुके ममूटी

अगर ममूटी के पूरे करियर की बात करें तो वे अब तक 420 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। आज भी उनकी हर साल 3 या 4 या उससे ज्यादा फ़िल्में रिलीज होती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी किया ममूटी ने काम

ममूटी ने  मलयालम ही नहीं, तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है। 5 फिल्मों के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

पद्मश्री से सम्मानित एक्टर हैं ममूटी

73 साल के ममूटी का असली नाम मुहम्मद कुट्टी पनापराम्बिल इस्माइल है। उन्हें 1998 में पद्मश्री मिला। वे केरल प्रभा अवॉर्ड और केरल यूनिवर्सिटी से डी.लिट की उपाधि भी पा चुके हैं।

Image credits: Social Media

देश की सबसे सफल हीरोइन, 9 साल में दीं 16 सुपरहिट, 2 हुईं 900 करोड़ पार

किसी महल से कम नहीं है Chiranjeevi का बंगला, देखें 7 Inside Photos

वो एक्टर, जो हीरो बन छाया, विलेन बना तो सुपरस्टार्स तक का हिलाया तख्त

वो सीक्वल, जिसने 3 दिन में पहले पार्ट को पछाड़ा, पाकिस्तान में हुई बैन!