देश में यूं तो कई स्टार्स हैं, जो फिल्मों में काम के मामले में व्यस्त रहते हैं। लेकिन एक ऐसा भी स्टार है, जो इतना व्यस्त है कि 5 साल में ही इसकी 150 से ज्यादा फ़िल्में आ चुकी थीं।
उस सुपरस्टार का नाम है ममूटी। ममूटी मूलरूप से मलयालम फिल्मों के स्टार हैं, जो 1971 से लगातार काम कर रहे हैं। हालांकि, पहली दो फिल्मों में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया था।
ममूटी को 1980 में रिलीज हुई Vilkkanundu Swapnangal में पहली बार हीरो के रूप में क्रेडिट मिला था और इस साल उनकी एक अन्य फिल्म 'मेला' भी रिलीज हुई थी।
ममूटी ने 1982 से 1986 तक लगातार हर साल 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इन 5 महीनों में ममूटी की रिकॉर्ड 158 फ़िल्में रिलीज हुई थीं।
उन 5 सालों की बात करें तो ममूटी ने 1982, 1983, 1984, 1985 और 1986 में क्रमश 24, 36, 34, 28 और 35 फिल्मों में काम किया।
1986 के बाद भी अगले 4 साल ममूटी की हर वर्ष 10 से ज्यादा फ़िल्में आईं। उन्होंने 1987, 1988, 1989 और 1990 में क्रमशः 15, 12, ,12 और 12 फिल्मों में काम किया।
अगर ममूटी के पूरे करियर की बात करें तो वे अब तक 420 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। आज भी उनकी हर साल 3 या 4 या उससे ज्यादा फ़िल्में रिलीज होती हैं।
ममूटी ने मलयालम ही नहीं, तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है। 5 फिल्मों के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।
73 साल के ममूटी का असली नाम मुहम्मद कुट्टी पनापराम्बिल इस्माइल है। उन्हें 1998 में पद्मश्री मिला। वे केरल प्रभा अवॉर्ड और केरल यूनिवर्सिटी से डी.लिट की उपाधि भी पा चुके हैं।