वो एक्टर, जो हीरो बन छाया, विलेन बना तो सुपरस्टार्स तक का हिलाया तख्त
Hindi

वो एक्टर, जो हीरो बन छाया, विलेन बना तो सुपरस्टार्स तक का हिलाया तख्त

63 साल का हुआ साउथ का खूंखार विलेन
Hindi

63 साल का हुआ साउथ का खूंखार विलेन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के खूंखार विलेन में से एक जगपति बाबू 63 साल के हो गए हैं। जगपति का जन्म 1962 को मछलीपट्टनम में हुआ था। वे कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

Image credits: instagram
1989 में किया जगपति बाबू ने डेब्यू
Hindi

1989 में किया जगपति बाबू ने डेब्यू

जगपति बाबू ने 1989 में फिल्म सिम्हा स्वप्नम से डेब्यू किया था। फिल्म के प्रोड्यूसर उनके पिता वीबी राजेंद्र प्रसाद थी। 2013 तक उन्होंने लीड रोल प्ले किया और कई हिट फिल्में दी।

Image credits: instagram
फिल्मों में विलेन बने जगपति बाबू
Hindi

फिल्मों में विलेन बने जगपति बाबू

लीड हीरो के बाद जगपति बाबू ने फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करना शुरू किया। उन्होंने स्क्रीन पर विलेन का ऐसा जबरदस्त किरदार किया कि कई सुपरस्टार्स का करियर हिल गया था।

Image credits: instagram
Hindi

175 फिल्मों में किया जगपति बाबू ने काम

जगपति बाबू ने 36 साल के करियर में 175 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने तमिल, कन्नड़ और मलयालम, हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

जगपति बाबू के बेस्ट विलेन रोल

जगपति बाबू ने किसी का भाई किसी की जान,रंगस्थलम, महर्षि, पुलिमुरुगम, विश्वासम सहित कई फिल्मों में शानदार निगेटिव रोल प्ले किया।

Image credits: instagram
Hindi

2024 में आई जगपति बाबू की 4 फिल्में

पिछले साल यानी 2024 में जगपति बाबू गुंटुर कारम, द फैमिली स्टार, मिस्टर बच्चन, रुस्लान और पुष्पा 2 में नजर आई। पुष्पा 2 ने तो बॉक्स ऑफिस फोड़ कर रख दिया।

Image credits: instagram

वो सीक्वल, जिसने 3 दिन में पहले पार्ट को पछाड़ा, पाकिस्तान में हुई बैन!

टेडी बियर में समाई लड़की की आत्मा...खुला भयानक राज, कौन-सी है वो फिल्म?

2025 की पहली ब्लॉकबस्टर, BO पर 238 CR कमाए, अब OTT पर धमाके को तैयार

प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम उपाध्याय की 6 फ़िल्में, BO पर ऐसा रहा हाल