साउथ फिल्म इंडस्ट्री के खूंखार विलेन में से एक जगपति बाबू 63 साल के हो गए हैं। जगपति का जन्म 1962 को मछलीपट्टनम में हुआ था। वे कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
जगपति बाबू ने 1989 में फिल्म सिम्हा स्वप्नम से डेब्यू किया था। फिल्म के प्रोड्यूसर उनके पिता वीबी राजेंद्र प्रसाद थी। 2013 तक उन्होंने लीड रोल प्ले किया और कई हिट फिल्में दी।
लीड हीरो के बाद जगपति बाबू ने फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करना शुरू किया। उन्होंने स्क्रीन पर विलेन का ऐसा जबरदस्त किरदार किया कि कई सुपरस्टार्स का करियर हिल गया था।
जगपति बाबू ने 36 साल के करियर में 175 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने तमिल, कन्नड़ और मलयालम, हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया है।
जगपति बाबू ने किसी का भाई किसी की जान,रंगस्थलम, महर्षि, पुलिमुरुगम, विश्वासम सहित कई फिल्मों में शानदार निगेटिव रोल प्ले किया।
पिछले साल यानी 2024 में जगपति बाबू गुंटुर कारम, द फैमिली स्टार, मिस्टर बच्चन, रुस्लान और पुष्पा 2 में नजर आई। पुष्पा 2 ने तो बॉक्स ऑफिस फोड़ कर रख दिया।