Valentine Week 2025 के तहत 10 फ़रवरी को टेडी बियर डे मनाया जा रहा है। वैसे क्या आप जानते हैं कि टेडी को लेकर एक फिल्म भी बन चुकी है। आइए आपको बताते हैं इस फिल्म के बारे में...
2021 में एक ऐसी फिल्म आई थी, जिसमें लीड रोल की एक्टर का नहीं, बल्कि टेडी बियर का था। खास बात यह है कि इस फिल्म का टाइटल ही 'टेडी' है।
'टेडी' तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन शक्ति सुंदर राजन ने किया है। फिल्म में आर्य, सायशा, सतीश, करुणाकरण और मगीज़ तिरुमेनी जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।
'टेडी' पहली तमिल फिल्म है, जिसमें इंडियन एनीमेशन कंपनी द्वारा डिजाइन किया एनिमेटेड कैरेक्टर इस्तेमाल किया गया था। Kochadaiiyaan (2014) के बाद यह दूसरी मोशन कैप्चर तमिल फिल्म है।
कहानी श्रीविद्या (सायशा) की है, जिसे करप्ट डॉक्टर्स कोमा में पहुंचा देते हैं। उसकी आत्मा एक टेडी बियर में आ जाती है, जो शिवा (आर्य) के साथ मिल मेडिकल स्कैम का पर्दाफाश करता है।
'टेडी' को IMDB पर 10 में से 6.4 स्टार मिले हैं। पहले यह फिल्म 24 अप्रैल 2020 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसी बीच कोरोना आ गया और फिल्म पोस्टपोन हो गई।
बॉक्स ऑफिस पर पोस्टपोन होने के बाद 12 मार्च 2021 को इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया था। यहां आप इस फिल्म को देख सकते हैं।