देश की सबसे महंगी विलेन, फीस इतनी कि बॉबी देओल-कमल हासन तक को पछाड़ा
Hindi

देश की सबसे महंगी विलेन, फीस इतनी कि बॉबी देओल-कमल हासन तक को पछाड़ा

बॉलीवुड की हीरोइन साउथ में बनी विलेन
Hindi

बॉलीवुड की हीरोइन साउथ में बनी विलेन

बॉलीवुड की एक हीरोइन साउथ में जाकर विलेन बन गई है। कम से कम रिपोर्ट्स का दावा तो यही है। खास बात यह है कि यह इतनी महंगी विलेन बनी है कि बाकी सब इससे पीछे छूट गए हैं।

Image credits: Social Media
बॉबी देओल और संजय दत्त जैसे स्टार्स बहुत पीछे छूटे
Hindi

बॉबी देओल और संजय दत्त जैसे स्टार्स बहुत पीछे छूटे

इस हीरोइन ने फीस के मामले में संजय दत्त और बॉबी देओल जैसे स्टार्स को बेहद पीछे छोड़ दिया है। और तो और कमल हासन जैसे दिग्गज स्टार्स ने भी विलेन के रोल के लिए इतनी फीस नहीं ली है।

Image credits: Social Media
अब तक कौन था सबसे महंगा विलेन?
Hindi

अब तक कौन था सबसे महंगा विलेन?

रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक कमल हासन सबसे महंगे विलेन थे। उन्होंने 2024 में रिलीज हुई प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' के लिए तकीबन 25 करोड़ रुपए का मेहनताना लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

किस हीरोइन ने सबसे महंगे विलेन के तौर पर कमल हासन को रिप्लेस किया?

अब सबसे महंगी विलेन प्रियंका चोपड़ा बताई जा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की अगली फिल्म 'SSMB29' में वे विलेन बन महेश बाबू से दो-दो हाथ करती नज़र आएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

SSMB29 के लिए कितनी है प्रियंका चोपड़ा की फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रियंका चोपड़ा एक्शन थ्रिलर 'SSMB29' के लिए 30 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं, जबकि पूरी फिल्म का बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

देश के तीसरे सबसे महंगे विलेन कौन?

प्रियंका चोपड़ा और कमल हासन के बाद देश के तीसरे सबसे महंगे विलेन विजय सेतुपति हैं, जिन्होंने शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' के लिए 21 करोड़ रुपए लिए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

वो दो विलेन, जिनकी फीस 10 करोड़ रुपए

बताया जाता है कि प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' के लिए सैफ अली खान ने 10 करोड़ रुपए लिए थे, जबकि इतनी ही फीस इमरान हाशमी को सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' के लिए मिली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

फीस के मामले में बेहद पीछे संजय दत्त-बॉबी देओल

बताया जाता है कि संजय दत्त साउथ में विलेन बनने के लिए 8-9 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, जबकि बॉबी देओल की फीस विलेन के रोल के लिए 5-6 करोड़ रुपए होती है।

Image credits: Social Media

2025 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म, मेकर्स को लगा दिया 370 करोड़ का चूना!

वो मूवी जो 12 दिन में तीसरी बार रिलीज को तैयार, BO पर कर रही बंपर कमाई

देखें 30+ इन 7 साउथ एक्ट्रेसेस का No Makeup Look, पहचानना होगा मुश्किल

Pushpa 2 का खेल ख़त्म! BO पर 1 CR कमाने को तरस रही अल्लू अर्जुन की मूवी