'झुकेगा नहीं साला' बोलने वाला 'पुष्पा' फिल्म में भले ही ना झुका हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अब झुकने लगा है। हम बात कर रहे हैं 'पुष्पा 2 : द रूल' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की।
'पुष्पा 2 : द रूल' का बॉक्स ऑफिस पर अब इतना बुरा हाल हो गया है कि यह फिल्म 1 करोड़ रुपए कमाने को भी तरस रही है। 47वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे कम कमाई की।
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज के बाद 47वें दिन यानी 7वें सोमवार को महज 65 लाख रुपए कमाए, जो 46वें दिन हुई कमाई (1.5 करोड़ रुपए) के मुकाबले आधे से भी कम हैं।
'पुष्पा 2 : द रूल' ने 47 दिन में भारत में नेट 1228 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसमें से 825.70 करोड़ की कमाई तो इस फिल्म ने अकेले हिंदी बेल्ट से की है।
'पुष्पा 2 : द रूल' का भारत में ग्रॉस कलेक्शन 1464.15 करोड़ रुपए हुआ है, जबकि वर्ल्डवाइड इसका ग्रॉस कलेक्शन 1734 करोड़ रुपए हो गया है।
'पुष्पा 2:' ने भारत में भले ही हर फिल्म को पछाड़ दिया हो। लेकिन वर्ल्डवाइड यह 'बाहुबली 2' और 'दंगल' से पीछे रह गई, जिनकी कमाई क्रमशः ग्रॉस 1788 करोड़ और 2070 करोड़ रुपए कमाए थे।