50Cr का बंगला, ढेरों महंगी कारें, कौन है ये साउथ का सबसे रईस विलेन?
Hindi

50Cr का बंगला, ढेरों महंगी कारें, कौन है ये साउथ का सबसे रईस विलेन?

47 के हुए विजय सेतुपति
Hindi

47 के हुए विजय सेतुपति

साउथ के साथ बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाने वाले विजय सेतुपति 47 साल के हो गए हैं। विजय का जन्म 1978 में राजापलायम, तमिलनाडु में हुआ था।

Image credits: instagram
विजय सेतुपति का असली नाम
Hindi

विजय सेतुपति का असली नाम

विजय सेतपति का असली नाम विजय गरुनाथ सेतुपति है। उनकी शुरुआती परवरिश राजपालयम में हुई। वे पढ़ाई में अच्छे नहीं थे पर उन्होंने ग्रेजुएशन किया।

Image credits: instagram
विजय सेतुपति पैसों के लालच में फिल्मों में आए
Hindi

विजय सेतुपति पैसों के लालच में फिल्मों में आए

विजय सेतुपति उतना नहीं कमा पा रहे थे जितना वे चाहते थे। किसी ने उन्हें सलाह दी थी कि फिल्मों में काम करने में खूब पैसा मिलता है और इसी लालच में वे एक्टिंग की दुनिया में आ गए।

Image credits: instagram
Hindi

विजय सेतुपति की संपत्ति

रिपोर्ट्स की मानें तो कभी 250 रुपए कमाने के लिए मेहनत करने वाले विजय सेतुपति अब 170 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। वे फिल्मों के अलावा एंड्रोसमेंट्स से भी कमाई करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विजय सेतुपति की फीस

विजय सेतुपति ने शुरुआत में बैकग्राउंड आर्टिस्ट का काम किया। फिर वे लीड हीरो बने। इसके बाद उन्होंने विलेन का रोल प्ले करना शुरू किया। वे एक फिल्म के 15-20 करोड़ लेते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विजय सेतुपति का 50 करोड़ का बंगला

विजय सेतुपति के पास चेन्नई में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ है। वहीं, चेन्नई के अलावा उनकी किलपौक, एन्नोर में भी प्रॉपर्टी है। रियल एस्टेट में निवेश किया है।

Image credits: instagram
Hindi

विजय सेतुपति कार कलेक्शन

विजय सेतुपति के पास BMW 7 सीरीज, मिनी कूपर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। बता दें कि उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है।

Image credits: instagram

अंदर से कैसा दिखता है Game Changer स्टार राम चरण का घर? देखें 12 Pics

कौन है साउथ का यह सुपरस्टार, जिसने 22 साल बाद बदला अपना नाम?

2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनी GAME CHANGER, जानिए पहले दिन की कमाई

Game Changer के गानों का बजट इतना कि बन जाए Stree 2 जैसी पूरी फिल्म!