)
Hindi
लग्जरी लाइफ लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं तेलुगु सुपरस्टार राम चरण।
Image credits: Social Media)
Hindi
हैदराबाद में राम चरण का आलीशान घर है, जहां वे फैमिली संग रहते हैं।
Image credits: Social Media)
Hindi
रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर की कीमत 30 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
Image credits: Social MediaHindi
राम चरण का घर ना केवल काफी बड़ा है, बल्कि बेहद खूबसूरत भी है।
Image credits: Social MediaHindi
रॉयल टच देने के लिए राम चरण ने घर में जगह-जगह वुडन वर्क कराया है।
Image credits: Social MediaHindi
राम चरण के घर में एक मंदिर है, जहां पूरा परिवार पूजा-अर्चना करता है।
Image credits: Social MediaHindi
राम चरण खुद धर्म में विश्वास रखते हैं और नियम से पूजा-पाठ करते हैं।
Image credits: Social MediaHindi
राम चरण की पत्नी उपासना ने घर के छत पर बनाया है टैरेस गार्डन।
Image credits: Social MediaHindi
अपने घर में गार्डन से लेकर जिम तक की व्यवस्था राम चरण ने कराई है।
Image credits: Social MediaHindi
हरियाली से प्रेम रखने वाले राम चरण के घर का गार्डन बेहद खूबसूरत है।
Image credits: Social MediaHindi
बताया जाता है कि राम चरण ने यह आलीशान घर 2019 में घरीदा था।
Image credits: Social Media