कौन है साउथ का यह सुपरस्टार, जिसने 22 साल बाद बदला अपना नाम?
Hindi

कौन है साउथ का यह सुपरस्टार, जिसने 22 साल बाद बदला अपना नाम?

साउथ के सुपरस्टार ने बदला अपना नाम
Hindi

साउथ के सुपरस्टार ने बदला अपना नाम

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार जयम रवि ने अपना नाम डबल लिया है। उन्होंने सोमवार को सार्वजानिक तौर पर यह ऐलान किया और लोगों से अपील की कि अब उन्हें नए नाम से ही जाना जाए।

Image credits: Instagram
जयम रवि का नया नाम क्या है?
Hindi

जयम रवि का नया नाम क्या है?

जयम रवि को अब उनके जन्म वाले नाम से जाना जाएगा, जो कि रवि मोहन है। अपनी फिल्म Kadhalikka Neramillai की रिलीज से एक दिन पहले उन्होंने अपना नाम बदलने का ऐलान किया।

Image credits: Instagram
जयम रवि ने क्यों बदला अपना नाम
Hindi

जयम रवि ने क्यों बदला अपना नाम

जयम रवि ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "आज से मैं रवि/रवि मोहन के नाम से जाना जाऊंगा। एक ऐसा नाम जो मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल उम्मीदों को गहराई से जोड़ता है।"

Image credits: Instagram
Hindi

रवि मोहन ने लिखा- अब मुझे इसी नाम से बुलाएं

रवि मोहन ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मेरी सभी से विनम्र अपील है कि अब मुझे इसी नाम से बुलाया जाएगा। आगे से मुझे जयम रवि के नाम से ना बुलाया जाए।"

Image credits: Instagram
Hindi

रवि मोहनने अपना प्रोडक्शन बैनर भी लॉन्च किया

रवि ने अपना प्रोडक्शन बैनर रवि मोहन स्टूडियोज लॉन्च किया है। उनके मुताबिक़, वे इस बैनर से ना केवल उभरती हुई प्रतिभाओं को मौका देंगे, बल्कि नई कहानियां भी दर्शकों के सामने लाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं रवि मोहन?

44 साल के रवि मोहन 1989 से तमिल फिल्मों में काम कर रहे हैं।वे दिग्गज फिल्म एडिटर ए. मोहन के बेटे हैं। बतौर लीड एक्टर डेब्यू फिल्म 'जयम' (2003) के बाद वे जयम रवि नाम से मशहूर हुए।

Image credits: Instagram
Hindi

रवि मोहन ने इन फिल्मों में किया है काम

रवि मोहन ने बॉक्स ऑफिस पर 'धाम धूम', 'Ko', 'आदि भगवान', 'रोमियो जूलियट', 'पोन्नियिन सेल्वन' (पार्ट 1 और 2) और 'ब्रदर' जैसी तमिल फिल्मों से पहचान बनाई है।

Image credits: Instagram

2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनी GAME CHANGER, जानिए पहले दिन की कमाई

Game Changer के गानों का बजट इतना कि बन जाए Stree 2 जैसी पूरी फिल्म!

घर हो तो ऐसा! देखें KGF के यश के बंगले की खूबसूरत PHOTOS

कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने भरे इवेंट में डायरेक्टर को गले मिलने से रोका