तमिल फिल्मों के सुपरस्टार जयम रवि ने अपना नाम डबल लिया है। उन्होंने सोमवार को सार्वजानिक तौर पर यह ऐलान किया और लोगों से अपील की कि अब उन्हें नए नाम से ही जाना जाए।
जयम रवि को अब उनके जन्म वाले नाम से जाना जाएगा, जो कि रवि मोहन है। अपनी फिल्म Kadhalikka Neramillai की रिलीज से एक दिन पहले उन्होंने अपना नाम बदलने का ऐलान किया।
जयम रवि ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "आज से मैं रवि/रवि मोहन के नाम से जाना जाऊंगा। एक ऐसा नाम जो मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल उम्मीदों को गहराई से जोड़ता है।"
रवि मोहन ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मेरी सभी से विनम्र अपील है कि अब मुझे इसी नाम से बुलाया जाएगा। आगे से मुझे जयम रवि के नाम से ना बुलाया जाए।"
रवि ने अपना प्रोडक्शन बैनर रवि मोहन स्टूडियोज लॉन्च किया है। उनके मुताबिक़, वे इस बैनर से ना केवल उभरती हुई प्रतिभाओं को मौका देंगे, बल्कि नई कहानियां भी दर्शकों के सामने लाएंगे।
44 साल के रवि मोहन 1989 से तमिल फिल्मों में काम कर रहे हैं।वे दिग्गज फिल्म एडिटर ए. मोहन के बेटे हैं। बतौर लीड एक्टर डेब्यू फिल्म 'जयम' (2003) के बाद वे जयम रवि नाम से मशहूर हुए।
रवि मोहन ने बॉक्स ऑफिस पर 'धाम धूम', 'Ko', 'आदि भगवान', 'रोमियो जूलियट', 'पोन्नियिन सेल्वन' (पार्ट 1 और 2) और 'ब्रदर' जैसी तमिल फिल्मों से पहचान बनाई है।