कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने भरे इवेंट में डायरेक्टर को गले मिलने से रोका
South Cinema Jan 08 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:X
Hindi
साउथ इंडियन एक्ट्रेस नित्या मेनन का वीडियो
साउथ इंडियन एक्ट्रेस नित्या मेनन ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान डायरेक्टर मिस्किन को गले मिलने से रोक दिया। उनका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
कब का है नित्या मेनन का यह वायरल वीडियो
नित्या मेनन का यह वायरल वीडियो मंगलवार (7 जनवरी) का है। मौका था उनकी अपकमिंग तमिल फिल्म Kadhalikka Neramillai के ट्रेलर लॉन्च का। इवेंट चेन्नई में होस्ट किया गया था।
Image credits: Instagram
Hindi
नित्या मेनन ने डायरेक्टर मिस्किन को कैसे रोका?
इवेंट के दौरान डायरेक्टर मिस्किन नित्या के पास आए और उनसे गले मिलने के लिए बढ़े। लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें रोकते हुए कहा, "मुझे कुचलो मत, मैं पूरी तरह ड्रेसअप हूं।"
Image credits: Instagram
Hindi
डायरेक्टर का कैसा रहा रिएक्शन
नित्या ने मजाकिया अंदाज़ में बोला और मिस्किन ने भी इसे मजाक में लिया। उन्होंने नित्या के हाथ पर Kiss किया और एक्ट्रेस ने भी उनके गाल पर Kiss किया।
Image credits: X
Hindi
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं नित्या मेनन
34 साल की नित्या साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर हैं। उन्होंने मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों के साथ कन्नड़ की कुछ फिल्मों में भी काम किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
मिस्किन की इस फिल्म में नज़र आईं नित्या मेनन
नित्या मेनन ने मिस्किन के निर्देशन में 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'साइको' में काम किया था, जिसमें उदयनिधि स्टॅलिन लीड रोल में थे, जो फिलहाल तमिलनाडु के डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
इस हिंदी फिल्म में भी नज़र आईं नित्या मेनन
नित्या मेनन ने अक्षय कुमार स्टारर सुपरहिट फिल्म 'मिशन मंगल' में भी अहम् भूमिका निभाई है। उनकी नई तमिल फिल्म Kadhalikka Neramillai 14 जनवरी को रिलीज होगी।