Hindi

वो फिल्म, जो 15 दिन में 3 बार हुई रिलीज, कमाई का रिकॉर्ड भी बना डाला!

Hindi

15 दिन में तीन बार रिलीज होने वाली फिल्म

मलयालम फिल्म 'मार्को' 16 दिन से बॉक्स ऑफिस पर चल रही है। यह पैन इंडिया फिल्म है, जिसे 15 दिन में तीन बार रिलीज किया जा चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

पहली बार 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी 'मार्को'

'मार्को' सबसे पहले 20 दिसंबर 2024 को मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज की गई थी। फिल्म ने पहले दिन मलयालम में 4.29 करोड़ और हिंदी में 1 लाख रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1 जनवरी को रिलीज हुआ 'मार्को' का तेलुगु वर्जन

Marco का तेलुगु वर्जन 1 जनवरी को रिलीज हुआ। इसने तेलुगु बेल्ट में सबसे बड़ी ओपनर मलयालम फिल्म का रिकॉर्ड बनाया। फिल्म ने पहले दिन तेलुगु में 1.10 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

3 जनवरी को Marco का तमिल वर्जन आया

Marco का तमिल वर्जन 3 जनवरी को रिलीज किया गया। इसने पहले दिन 20 लाख रुपए और दूसरे दिन 25 लाख रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

Marco का कुल कलेक्शन कितना हुआ

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मार्को ने सभी वर्जनों को मिलाकर 17 दिन में नेट 49 करोड़ रुपए भारत में कमा लिए हैं। जबकि इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 90 करोड़ के करीब पहुंच गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

Marco का बजट कितना है?

उन्नी मुकुंदन, कबीर दुहान, युक्ति तरेजा और सिद्दीकी जैसे स्टार्स से सजी 'मार्को' का बजट लगभग 30 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।फिल्म का निर्देशन हनीफ अडेनी ने किया है।

Image credits: Social Media

29 दिन में 1800 CR, PUSHPA 2 की ऐसी कमाई, फिर भी इस मामले में फिसड्डी!

BABY JOHN से बड़ी डिजास्टर: सुपरस्टार, तगड़ा बजट और कमाई 10 करोड़ भी नहीं

Game Changer के लिए राम चरण ने वसूले इतने करोड़, जानें बाकी का हाल

राम चरण की 8 सबसे कमाऊ फिल्में, एक की कमाई में बना जाए 10 KGF2