मोहनलाल की हालिया रिलीज 'Barroz' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। यह फिल्म वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' के साथ रिलीज हुई, लेकिन इससे भी बड़ी डिजास्टर साबित हुई है।
'Barroz' का इतना बुरा हाल तब है, जबकि इसमें मोहनलाल जैसे सुपरस्टार हैं और इसका बजट भी तगड़ा है। बताया जा रहा है कि फिल्म का निर्माण 150 करोड़ के बजट में हुआ है।
'Barroz' को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ही बेहद धीमी मिली थी। इसने पहले दिन महज 3.45 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं 5 दिन के वीकेंड (बुधवार से रविवार) में यह सिर्फ 8.75 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी।
'Barroz' का BO पर अब इतना बुरा हाल है कि यह फिल्म हर दिन कुछ लाख में कमाई कर रही है। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को फिल्म ने क्रमशः 35 लाख, 28 लाख, 42 लाख रुपए कमाए।
अगर 'Barroz' के 8 दिन के कलेक्शन की बात करें तो यह 10 करोड़ के आंकड़े को भी नहीं छू पाया है। फिल्म ने 8 दिन में सिर्फ 9.8 करोड़ रुपए की कमाई की है।
तुलनात्मक रूप से 'Barroz' वरुण धवन की 'बेबी जॉन' से बड़ी डिजास्टर रही है। करीब 160 करोड़ में बनी 'बेबी जॉन' ने 8 दिन में 35 करोड़ रुपए कमाए और यह बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है।