BABY JOHN से बड़ी डिजास्टर: सुपरस्टार, तगड़ा बजट और कमाई 10 करोड़ भी नहीं
South Cinema Jan 03 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
मोहनलाल की फिल्म 'Barroz' का बुरा हाल
मोहनलाल की हालिया रिलीज 'Barroz' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। यह फिल्म वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' के साथ रिलीज हुई, लेकिन इससे भी बड़ी डिजास्टर साबित हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
तगड़ा बजट और सुपरस्टार दोनों फिल्म को ना बचा सके
'Barroz' का इतना बुरा हाल तब है, जबकि इसमें मोहनलाल जैसे सुपरस्टार हैं और इसका बजट भी तगड़ा है। बताया जा रहा है कि फिल्म का निर्माण 150 करोड़ के बजट में हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ही धीमी मिली थी
'Barroz' को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ही बेहद धीमी मिली थी। इसने पहले दिन महज 3.45 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं 5 दिन के वीकेंड (बुधवार से रविवार) में यह सिर्फ 8.75 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
अब फिल्म का कलेक्शन लाखों में सिमटा
'Barroz' का BO पर अब इतना बुरा हाल है कि यह फिल्म हर दिन कुछ लाख में कमाई कर रही है। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को फिल्म ने क्रमशः 35 लाख, 28 लाख, 42 लाख रुपए कमाए।
Image credits: Social Media
Hindi
8 दिन में 10 करोड़ के आंकड़े को भी नहीं छू पाई 'Barroz'
अगर 'Barroz' के 8 दिन के कलेक्शन की बात करें तो यह 10 करोड़ के आंकड़े को भी नहीं छू पाया है। फिल्म ने 8 दिन में सिर्फ 9.8 करोड़ रुपए की कमाई की है।
Image credits: Social Media
Hindi
'बेबी जॉन' से बड़ी डिजास्टर साबित हुई 'Barroz'
तुलनात्मक रूप से 'Barroz' वरुण धवन की 'बेबी जॉन' से बड़ी डिजास्टर रही है। करीब 160 करोड़ में बनी 'बेबी जॉन' ने 8 दिन में 35 करोड़ रुपए कमाए और यह बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है।