2024 में साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्में रिलीज हुई, लेकिन इनमें से कुछ बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर महाडिजास्टर साबित हुई, आइए जानते हैं इनके बारे में...
साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की 2024 में आई फिल्म मिस्टर बच्चन बॉक्स ऑफिस पर महाडिजास्टर रही। 70 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने महज 7 करोड़ का कलेक्शन किया था।
2024 में रिलीज हुई महेश बाबू की फिल्म गुंटूर काराम ने ओपनिंग डे पर तो बॉक्स ऑफिस पर हिला दिया, लेकिन बाद फिल्म की हालत खराब हो गई। 200 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 172 करोड़ कमाए।
सूर्या-बॉबी देओल की कंगुवा की रिलीज का सभी ने बेताबी से इंतजार किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 350 करोड़ की फिल्म अपने बजट का आधा भी नहीं कमा पाई। इसने 106 करोड़ कमाए थे।
राम पोथिनेनी-संजय दत्त की 2024 में आई फिल्म डबल आईस्मार्ट महाडिजास्टर रही। 90 करोड़ में बनी ये फिल्म भी अपने बजट की आधी कमाई भी नहीं कर पाई। फिल्म ने सिर्फ 18 करोड़ कमाए।
चियान विक्रम-मालविका मोहनन की फिल्म थंगालान भी महा फिसड्डी रही। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 72 करोड़ का बिजनेस किया था।
सभी ने इंतजार किया। लेकिन फिल्म रिलीज के साथ डिजास्टर करार दे दी गई। 250 करोड़ के बजट वाली फिल्म 151 करोड़ का कारोबार ही कर पाई।
जेलर के हिट होने के बाद रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन को देखने सभी ने इंतजार किया। हालांकि, फिल्म जेलर जैसा जलवा नहीं दिखा पाई। 300 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 171.2 करोड़ कमाए।
सुपरस्टार धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर भी डिजास्टर ही रही। भले ही फिल्म ने बजट से ज्यादा कमाए, लेकिन इसे डिजास्टार घोषित किया गया। 50 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 69 करोड़ कमाए थे।