साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की मानें तो उन्होंने अपने करियर में मनहूस का टैग झेला है। उन्होंने एक हालिया बातचीत में इसके बारे में बात की है।
32 साल की कीर्ति सुरेश ने Galatta India को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी पहली तमिल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई तो लोग उन्हें मनहूस कहने लगे थे।
बकौल कीर्ति, "मुझे याद है कि मेरी पहली तमिल फिल्म अच्छा नहीं कर पाई और मेरी सेकंड तमिल फिल्म की रिलीज डिले हो गई तो उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस संभवतः मनहूस है।"
कीर्ति ने कहा, "ये बातें कभी मैं अपने दिमाग पर नहीं लेती, लेकिन ये चीजें मुझे तकलीफ देती थीं।" कीर्ति के मुताबिक़, दूसरे एक्टर्स के साथ उनका नाम जोड़ा जाना भी उन्हें परेशान करता था।
कीर्ति सुरेश की पहली तमिल फिल्म Idhu Enna Maayam 2015 में रिलीज हुई थी। 2016 में उनकी दूसरी तमिल फिल्म Rajinimurugan सिनेमाघरों में आई थी।
कीर्ति सुरेश तब 8 साल की थीं, जब बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने मलयालम फिल्मों में कदम रख दिया था। बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी पहली मलयालम फिल्म 'गीतांजलि' 2013 में आई थी।
कीर्ति सुरेश साउथ में मलयालम और तमिल के अलावा तेलुगु फिल्मों में भी काम करती हैं। उनकी पहली तेलुगु फिल्म Nenu Sailaja 2016 में रिलीज हुई थी।
कीर्ति ने 'बेबी जॉन' से बॉलीवुड डेब्यू किया है, जो डिजास्टर रही। उनकी आने वाली फिल्मों में 'रिवॉल्वर रीता' और 'कन्निवेदी' हैं। दोनों तमिल मूवी हैं, जिनकी फिलहाल शूटिंग चल रही है।