Hindi

डूबे गए 700 करोड़, इस फिल्म इंडस्ट्री के लिए मनहूस रहा साल 2024

Hindi

2024 में किस इंडस्ट्री को हुआ घाटा

रिपोर्ट्स की मानें तो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2024 अच्छा नहीं रहा। इस साल इंडस्ट्री को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा घाटा हुआ।

Image credits: instagram
Hindi

मलयालम इंडस्ट्री को 700Cr का नुकसान

रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का नुकसान हुआ। बता दें कि इंडस्ट्री ने 1000 करोड़ खर्च किए थे।

Image credits: instagram
Hindi

हिट के बावजूद मलयालम इंडस्ट्री को घाटा

केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर कहा कि कई फिल्में हिट रही इसके बावजूद इंडस्ट्री को 700 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा।

Image credits: instagram
Hindi

मलयालम इंडस्ट्री की हिट फिल्में

मलयालम इंडस्ट्री की इस साल आवेशम, आदुजीविथम, प्रेमलु, मंजुम्मेल बॉयज सहित कई फिल्मों के हिट होने बावजूद इसे भारी नुकसान हुआ।

Image credits: instagram
Hindi

199 मलयामल फिल्में हुई रिलीज

इस साल 199 मलयालम फिल्में रिलीज की गई और इसमें से केवल 26 ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाई।

Image credits: instagram
Hindi

क्यों हुआ मलयालम इंडस्ट्री को नुकसान

केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने कहा कि पैसा वसूल नहीं हो पाया क्योंकि फिल्मों के निर्माण की लागत और स्टार्स की फीस बढ़ गई।

Image credits: instagram
Hindi

50 करोड़ क्लब में पहुंची ये फिल्में

मलयालम इंडस्ट्री की गुरुवायुर अम्बालानदायिल, किष्किंधा कंदम, वर्षांगलक्कु शेषम जैसी कुछ फिल्मों ने 50 करोड़ क्लब में एंट्री ली, लेकिन वसूली फिर भी अच्छी नहीं हुई।

Image credits: instagram

करोड़ों का बंगला-गाड़ी-एयरलाइन कंपनी, कौन है ये साउथ का इतना अमीर STAR

उसका चक्कर हर तीसरे लड़के से...बेटी के अफेयर पर बोलीं श्वेता तिवारी!

कौन था ये एक्टर जिसकी होटल रूम में मिली लाश, 2 दिन से मृत पड़ा था

नए साल में साउथ की 10 मूवी BO पर मचाएंगी कोहराम, इन 4 का सबको इंतजार