डूबे गए 700 करोड़, इस फिल्म इंडस्ट्री के लिए मनहूस रहा साल 2024
South Cinema Dec 31 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
2024 में किस इंडस्ट्री को हुआ घाटा
रिपोर्ट्स की मानें तो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2024 अच्छा नहीं रहा। इस साल इंडस्ट्री को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा घाटा हुआ।
Image credits: instagram
Hindi
मलयालम इंडस्ट्री को 700Cr का नुकसान
रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का नुकसान हुआ। बता दें कि इंडस्ट्री ने 1000 करोड़ खर्च किए थे।
Image credits: instagram
Hindi
हिट के बावजूद मलयालम इंडस्ट्री को घाटा
केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर कहा कि कई फिल्में हिट रही इसके बावजूद इंडस्ट्री को 700 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा।
Image credits: instagram
Hindi
मलयालम इंडस्ट्री की हिट फिल्में
मलयालम इंडस्ट्री की इस साल आवेशम, आदुजीविथम, प्रेमलु, मंजुम्मेल बॉयज सहित कई फिल्मों के हिट होने बावजूद इसे भारी नुकसान हुआ।
Image credits: instagram
Hindi
199 मलयामल फिल्में हुई रिलीज
इस साल 199 मलयालम फिल्में रिलीज की गई और इसमें से केवल 26 ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाई।
Image credits: instagram
Hindi
क्यों हुआ मलयालम इंडस्ट्री को नुकसान
केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने कहा कि पैसा वसूल नहीं हो पाया क्योंकि फिल्मों के निर्माण की लागत और स्टार्स की फीस बढ़ गई।
Image credits: instagram
Hindi
50 करोड़ क्लब में पहुंची ये फिल्में
मलयालम इंडस्ट्री की गुरुवायुर अम्बालानदायिल, किष्किंधा कंदम, वर्षांगलक्कु शेषम जैसी कुछ फिल्मों ने 50 करोड़ क्लब में एंट्री ली, लेकिन वसूली फिर भी अच्छी नहीं हुई।