करोड़ों का बंगला-गाड़ी-एयरलाइन कंपनी, कौन है ये साउथ का इतना अमीर STAR
South Cinema Dec 31 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर
साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 1 जनवरी को रिवील किया जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
लग्जरी लाइफ जीते हैं राम चरण
राम चरण का करियर ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन फिर भी करोड़ों के मालिक हैं और लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
1370 करोड़ के मालिक हैं राम चरण
राम चरण 1370 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं, पत्नी उपासना के साथ उनकी टोटल संपत्ति 2500 करोड़ है।
Image credits: instagram
Hindi
60Cr के 2 बंगले हैं राम चरण के पास
राम चरण के पास 30-30 करोड़ के 2 बंगले हैं। एक बंगला हैदराबाद में को दूसरा मुंबई में है। खार, मुंबई में उनका आलीशान पेंटहाउस है।
Image credits: instagram
Hindi
एयरलाइन कंपनी के मालिक राम चरण
राम चरण की खुद की एयरलाइन कंपनी है,जिसका नाम Truejet Airlines है। इसके अलावा उनके पास प्राइवेट जेट भी है।
Image credits: instagram
Hindi
राम चरण का प्रोडक्शन हाउस
राम चरण का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है। 200 करोड़ के इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले वे फिल्में बनाते हैं। उन्होंने रियल स्टेट में भी पैसा लगा रखा है।
Image credits: instagram
Hindi
राम चरण का हॉर्स राइडिंग क्लब
कम ही लोग जानते हैं कि राम चरण को घुड़सवारी का बहुत शौक है। वे हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब के मालिक हैं, जिसकी कीमत 20 करोड़ है।
Image credits: instagram
Hindi
राम चरण का कार कलेक्शन
कारों के शौकिन राम चरण के पास रोल्स रॉयस फेंटम, एस्टन मार्टिन वांटेज वी8, मर्सेडीज मेबैक GLS 600, फरारी पोर्टोफिनो, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सहित गाड़ियां हैं। इनकी कीमत करोड़ों में है।
Image credits: instagram
Hindi
राम चरण की फीस
राम चरण की फीस की बात करें तो वे एक फिल्म में काम करने 45 करोड़ लेते हैं। हालांकि, अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर के लिए उन्होंने 100 करोड़ चार्ज किए हैं।