राम चरण ने बदल डाला गेम, GAME CHANGER की रिलीज से पहले तोड़ा वो रिकॉर्ड
South Cinema Dec 29 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'गेम चेंजर' के प्रमोशन में व्यस्त राम चरण
सुपरस्टार राम चरण अपनी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
विजयवाड़ा में लगा राम चरण का 256 फीट ऊंचा कटआउट
आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में राम चरण का 256 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया है, जो उनकी फिल्म 'गेम चेंजर' के बारे में ही है। यह संभवतः अब तक लगाया गया किसी स्टार का सबसे ऊंचा कटआउट है।
Image credits: Social Media
Hindi
राम चरण ने तोड़ा सुपरस्टार यश का रिकॉर्ड
राम चरण से पहले सबसे ऊंचे कटआउट का रिकॉर्ड कन्नड़ सुपरस्टार यश के नाम था। 2018 में उनकी फिल्म 'KGF Chapter 1' की रिलीज के समय उनका 217 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
सूर्या का 215 फीट ऊंचा कटआउट भी लग चुका
किसी सुपरस्टार का तीसरा सबसे ऊंचे कटआउट का रिकॉर्ड अब तमिल सुपरस्टार सूर्या के नाम है। 2019 में उनकी फिल्म 'NGK' की रिलीज के समय उनका 2015 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
कब रिलीज हो रही राम चरण की 'गेम चेंजर'
एस. शंकर के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। फिल्म में राम चरण के साथ एस जे सूर्या, कियारा आडवाणी और नसर जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
बड़े बजट की फिल्म है 'गेम चेंजर'
'गेम चेंजर' का निर्माण लगभग 300 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म से राम चरण दो साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वे बतौर लीड हीरो 2022 में रिलीज हुई 'आचार्य' में नज़र आए थे।