Hindi

राम चरण ने बदल डाला गेम, GAME CHANGER की रिलीज से पहले तोड़ा वो रिकॉर्ड

Hindi

'गेम चेंजर' के प्रमोशन में व्यस्त राम चरण

सुपरस्टार राम चरण अपनी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

विजयवाड़ा में लगा राम चरण का 256 फीट ऊंचा कटआउट

आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में राम चरण का 256 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया है, जो उनकी फिल्म 'गेम चेंजर' के बारे में ही है। यह संभवतः अब तक लगाया गया किसी स्टार का सबसे ऊंचा कटआउट है।

Image credits: Social Media
Hindi

राम चरण ने तोड़ा सुपरस्टार यश का रिकॉर्ड

राम चरण से पहले सबसे ऊंचे कटआउट का रिकॉर्ड कन्नड़ सुपरस्टार यश के नाम था। 2018 में उनकी फिल्म 'KGF Chapter 1' की रिलीज के समय उनका 217 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सूर्या का 215 फीट ऊंचा कटआउट भी लग चुका

किसी सुपरस्टार का तीसरा सबसे ऊंचे कटआउट का रिकॉर्ड अब तमिल सुपरस्टार सूर्या के नाम है। 2019 में उनकी फिल्म 'NGK' की रिलीज के समय उनका 2015 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कब रिलीज हो रही राम चरण की 'गेम चेंजर'

एस. शंकर के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। फिल्म में राम चरण के साथ एस जे सूर्या, कियारा आडवाणी और नसर जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

बड़े बजट की फिल्म है 'गेम चेंजर'

'गेम चेंजर' का निर्माण लगभग 300 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म से राम चरण दो साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वे बतौर लीड हीरो 2022 में रिलीज हुई 'आचार्य' में नज़र आए थे।

Image credits: Social Media

Baby John से पहले Theri के कितने रीमेक बने, BO पर कैसा रहा उनका हाल?

जिस मूवी की रीमेक है Baby John, जानिए कितनी थी उसकी पहले दिन की कमाई?

क्या करतीं हैं साउथ के इन 8 STARS की पत्नियां, एक तो 1130Cr की मालकिन

2024 की पहली 1000 करोड़ी फिल्म बनी पुष्पा 2, इस मामले में भी नंबर वन