क्या करतीं हैं साउथ के इन 8 STARS की पत्नियां, एक तो 1130Cr की मालकिन
Hindi

क्या करतीं हैं साउथ के इन 8 STARS की पत्नियां, एक तो 1130Cr की मालकिन

साउथ सुपरस्टार्स की पत्नियां
Hindi

साउथ सुपरस्टार्स की पत्नियां

इस पैकेज में आपको साउथ सुपरस्टार्स की पत्नियों और उनके काम के बारे में बताने जा रहे है। आइए, जानते हैं पूरी डिटेल…

Image credits: instagram
1. अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी
Hindi

1. अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी

अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। बता दें कि अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी मॉडलिंग करती थी, लेकिन शादी के बाद उन्होंने फैमिली के लिए मॉडलिंग छोड़ दी।

Image credits: instagram
2. थलापति विजय की वाइफ संगीता सोर्नलिंगम
Hindi

2. थलापति विजय की वाइफ संगीता सोर्नलिंगम

थलपति विजय की पत्नी का नाम संगीता सोर्नलिंगम हैं। संगीता पेशे से मीडिया पर्सन है। हालांकि, अब वे घर-परिवार पर ज्यादा ध्यान देतीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी

साउथ एक्टर राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी अपोलो लाइफ की वाइस चेयरपर्सन और बी पॉजिटिव मैगजीन की एडिटर-इन-चीफ हैं। खबरों की मानें तो वे 1130 करोड़ की मालकिन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. यश की पत्नी राधिका पंडित

केजीएफ स्टार यश की पत्नी राधिका पंडित जानीमानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने टीवी सीरियलों में काम कर अपने करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: instagram
Hindi

5. सूर्या की पत्नी ज्योतिका

साउथ स्टार सूर्या की पत्नी ज्योतिका पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। ज्योतिका इसी साल आई फिल्म शैतान में नजर आईं थीं। उन्होंने साउथ की कई हि फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

6. महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर

साउथ इंडस्ट्री में प्रिंस के नाम से फेमस महेश बाबू की पत्नी की नाम नम्रता शिरोडकर है। नम्रता फेमस एक्ट्रेस रही है। हालांकि, शादी के बाद उन्होंने फिल्में छोड़ दी।

Image credits: instagram
Hindi

7. जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी प्रणति

जूनियर एनटीआर की पत्नी का नाम लक्ष्मी प्रणति है। बिजनेस फैमिली के ताल्लुक रखने वाली लक्ष्मी हाउसवाइफ है।

Image credits: instagram
Hindi

8. दुलकिर सलमान की पत्नी अमल सुफिया

दुलकिर सलमान की पत्नी अमल सुफिया एक बिजनेस वुमन है। रिपोर्ट्स के मानें तो दुलकिर की पत्नी इंटीरियर डिजाइनर हैं।

Image credits: instagram

2024 की पहली 1000 करोड़ी फिल्म बनी पुष्पा 2, इस मामले में भी नंबर वन

BOX OFFICE पर 2024 में इन 8 साउथ स्टार्स का कब्जा, कौन पड़ा सबपर भारी?

2024 की सबसे मनहूस फिल्म, 3 मौतें, फिर रिलीज होते ही महाफ्लॉप!

ये हैं इन 10 साउथ सुपरस्टार्स के असली नाम, एक का नाम घूमा देगा माथा