Hindi

BOX OFFICE पर 2024 में इन 8 साउथ स्टार्स का कब्जा, कौन पड़ा सबपर भारी?

Hindi

2024 के टॉप साउथ स्टार्स

इस साल यानी 2024 में किन साउथ स्टार्स ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया और कौन सबपर भारी पड़ा, आइए, जानते हैं इनके बारे में...

Image credits: instagram
Hindi

8. सौबिन शाहिर

सौबिन शाहिर की मल्टीस्टारर सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म मंजुम्मेल बॉयज ने 2024 खूब गदर मचाया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 242 करोड़ कमाए।

Image credits: instagram
Hindi

7. रजनीकांत

रजनीकांत ने फिल्म वेट्टैयन ने खूब हंगामा किया। इसी साल आई इस फिल्म ने 245.2 करोड़ कमाए। रजनीकांत 2024 में उन स्टार्स में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया।

Image credits: instagram
Hindi

6. तेजा सज्जा

इस साल आई तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान ने भी खूब धमाल किया। फिल्म ने 296.5 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, तेजा सज्जा इस साल बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाने वालों स्टार्स में से एक हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. शिवकार्तिकेयन

2024 में बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने वाले साउथ स्टार्स में शिवकार्तिकेयन भी हैं। उनकी फिल्म अमरन ने 330 करोड़ का कारोबार किया था।

Image credits: instagram
Hindi

4. जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर ने भी 2024 में फिल्म देवरा पार्ट 2 से धमाका किया। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 443.8 करोड़ का बिजनेस किया।

Image credits: instagram
Hindi

3. थलापति विजय

थलापति विजय ने फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम से जलवा दिखाया। उन्होंने भी 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाई। उनकी फिल्म ने 460.3 करोड़ कमाए।

Image credits: instagram
Hindi

2. प्रभास

2024 की प्रभास ने भी फिल्म कल्कि 2898 एडी से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया। उनकी फिल्म ने 1052 करोड़ का बिजनेस किया।

Image credits: instagram
Hindi

1. अल्लू अर्जुन

2024 में साउथ से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने वाले स्टार्स में अल्लू अर्जुन टॉप पर हैं। उनकी फिल्म पुष्पा 2 ने 1500 से ज्यादा कमाए।

Image credits: instagram

2024 की सबसे मनहूस फिल्म, 3 मौतें, फिर रिलीज होते ही महाफ्लॉप!

ये हैं इन 10 साउथ सुपरस्टार्स के असली नाम, एक का नाम घूमा देगा माथा

वो परिवार, जिसके लिए ग्रहण बनी Pushpa 2, मां की मौत, बेटे की हालत खराब

रश्मिका से पहले इन एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी Pushpa 2, क्यों ठुकराया ऑफर?