अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' 13 दिन में दुनियाभर में लगभग 1400 करोड़ की कमाई कर चुकी है। लेकिन यह एक फैमिली के लिए ग्रहण बन कर आई।
5 दिसंबर को 'पुष्पा 2' रिलीज हुई। लेकिन इसके एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में इसका प्रीमियर रखा गया था। एक महिला जो इस दौरान फिल्म देखने गई, उसे मौत नसीब हुई।
महिला का नाम रेवती है, जो पति भास्कर, 9 साल के बेटे श्रीतेज और 7 साल की बेटी सानवी संग 'पुष्पा 2' देखने पहुची थी। लेकिन इसी दौरान भगदड़ मची और दम घुटने से महिला की मौत हो गई।
भगदड़ में रेवती का बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हुआ, जो 14 दिन से हैदराबाद के KIMS हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने हालिया बयान में कहा कि श्रीतेज का दिमाग गंभीर रूप से चोटिल हुआ है, जिसे ठीक होने में लंबा वक्त लग सकता है। अस्पताल की टीम लगातार उसे देख रही है।
अल्लू अर्जुन ने घटना की खबर मिलते ही ना केवल रेवती के निधन पर शोक जताया, बल्कि यह ऐलान भी किया कि वे अपनी ओर से 25 लाख रुपए का मुआवजा मृतका के परिवार को देंगे।
रेवती के पति भास्कर ने संध्या थिएटर के मैनेजमेंट और अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज कराया था। हाल ही में अल्लू अर्जुन अरेस्ट भी हुए थे और एक रात उन्हें जेल में भी बितानी पड़ी थी।
अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली और वे जेल से बाहर आ गए। इधर रेवती के पति भास्कर ने भी उन्हें क्लीन चिट देते हुए उनके खिलाफ केस वापस लेने का ऐलान कर दिया है।