बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' सुनामी की रफ़्तार से कमाई कर रही है। फिल्म ने 11 दिन में भारत में 902 करोड़ का नेट और वर्ल्डवाइड 1302 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
सुकुमार निर्देशित 'पुष्पा' के लिए अल्लू अर्जुन पहली पसंद नहीं थे। इतना ही नहीं श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेखावत के रोल के लिए भी निर्माताओं की पहली पसंद कोई और एक्टर थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो सुकुमार 'पुष्पा' के किरदार में तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन उन्होंने फिल्म ठुकरा दी और यह अल्लू अर्जुन को मिल गई।
बताया जाता है कि महेश बाबू को इस फिल्म के लिए ना केवल फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन चाहिए था, बल्कि यह ग्रे शेड वाला किरदार था और इसी को लेकर वे हिचके और उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया।
बताया जाता है कि सुकुमार ने 'रंगस्थलम' के बाद सामंथा रुथ प्रभु को 'पुष्पा' ऑफर की थी। लेकिन वे फिर से गांव की लड़की का रोल नहीं करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने मना कर दिया।
सामंथा रुथ प्रभु ने 'पुष्पा 1' में 'Oo Antava' आइटम नं. किया था। जबकि उनके ऑफर ठुकराने के बाद श्रीवल्ली का किरदार रश्मिका मंदाना को मिल गया।
'पुष्पा' में विलेन भंवर सिंह शेखावत का रोल कथित तौर पर विजय सेतुपति को ऑफर हुआ था। लेकिन व्यस्त शेड्यूल के चलते वे यह फिल्म नहीं कर पाए और फहाद फाजिल इसका हिस्सा बन गए।