अल्लू अर्जुन नहीं यह स्टार बनने वाला था Pushpa, श्रीवल्ली भी थी कोई और
South Cinema Dec 16 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' की सुनामी
बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' सुनामी की रफ़्तार से कमाई कर रही है। फिल्म ने 11 दिन में भारत में 902 करोड़ का नेट और वर्ल्डवाइड 1302 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अल्लू अर्जुन 'पुष्पा' के लिए पहली पसंद नहीं थे
सुकुमार निर्देशित 'पुष्पा' के लिए अल्लू अर्जुन पहली पसंद नहीं थे। इतना ही नहीं श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेखावत के रोल के लिए भी निर्माताओं की पहली पसंद कोई और एक्टर थे।
Image credits: Social Media
Hindi
मेकर्स किसे लेना चाहते थे 'पुष्पा' के रोल में
रिपोर्ट्स की मानें तो सुकुमार 'पुष्पा' के किरदार में तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन उन्होंने फिल्म ठुकरा दी और यह अल्लू अर्जुन को मिल गई।
Image credits: Social Media
Hindi
महेश बाबू ने क्यों ठुकरा दी थी 'पुष्पा'?
बताया जाता है कि महेश बाबू को इस फिल्म के लिए ना केवल फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन चाहिए था, बल्कि यह ग्रे शेड वाला किरदार था और इसी को लेकर वे हिचके और उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रीवल्ली का रोल किसे हुआ था ऑफर
बताया जाता है कि सुकुमार ने 'रंगस्थलम' के बाद सामंथा रुथ प्रभु को 'पुष्पा' ऑफर की थी। लेकिन वे फिर से गांव की लड़की का रोल नहीं करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने मना कर दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
'पुष्पा 1' में सामंथा ने किया था आइटम नंबर
सामंथा रुथ प्रभु ने 'पुष्पा 1' में 'Oo Antava' आइटम नं. किया था। जबकि उनके ऑफर ठुकराने के बाद श्रीवल्ली का किरदार रश्मिका मंदाना को मिल गया।
Image credits: Social Media
Hindi
विजय सेतुपति बन सकते थे 'भंवर सिंह शेखावत'
'पुष्पा' में विलेन भंवर सिंह शेखावत का रोल कथित तौर पर विजय सेतुपति को ऑफर हुआ था। लेकिन व्यस्त शेड्यूल के चलते वे यह फिल्म नहीं कर पाए और फहाद फाजिल इसका हिस्सा बन गए।