कीर्ति सुरेश ने सोशल मीडिया पर अपनी क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में वे पिता जी.सुरेश के साथ दिख रही हैं।
तस्वीरों में कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं। उन्होंने क्रिश्चियन रिवाज़ के तहत एक-दूसरे को सभी के सामने लिपलॉक भी किया ।
कीर्ति सुरेश का इस तरह एंटनी थाटिल को लिपलॉक करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। कई इंटरनेट यूजर्स इस बात के लिए कृति को ट्रोल भी कर रहे हैं।
कीर्ति की लिपलॉक वाली तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ये क्या हो रहा है?" एक अन्य कमेंट है, "भारतीय संस्कृति को खराब कर रहे।"
कीर्ति की शादी की तस्वीरें देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "मेरा दिल टूट गया।" एक यूजर ने का कमेंट है, "कितने लोगों का दिल टूट गया इस तस्वीर को देखकर।"
12 दिसंबर 2024 को कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल की शादी गोवा के सेंट रेगिस रिजॉर्ट में हुई। कपल पहले हिंदू रिवाज से विवाह बंधन में बंधा, फिर क्रिश्चियन रिवाज से उन्होंने शादी की।
रिपोर्ट्स की मानें तो एंटनी थाटिल कोच्चि, केरल बेस्ड बिजनेसमैन हैं। उनकी अपनी रिजॉर्ट्स की चैन है और वे कई अन्य बिजनेस भी मैनेज करते हैं।